How To Wash Stained Tap: बाथरूम के नल का पानी से संपर्क होने के कारण अक्सर उसमें कालापन और जंग लग जाता है, जो देखने में काफी गंदा लगता है। ऐसे में, इसके साफ-सफाई का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इस आर्टिकल में हम आपको मोम का इस्तेमाल करके मिनटों में बाथरूम के नल को चमकाने के तरीके बताने वाले हैं। मोम से नल की चमक को वापस लाना बेहद आसान और प्रभावी तरीका है। तो आइए मोम की इन ट्रिक्स के बारे में जानते हैं, जो आपके बाथरूम के नल को झट से चमकाने में काम आ सकते हैं।
मोम से नल पर लगे धब्बे हटाएं
नल पर जमा हुए पानी के दाग या कैल्शियम के धब्बे को हटाने के लिए मोम का इस्तेमाल करना आसान है। सबसे पहले नल को अच्छे से साफ करें और इसपर लगे पानी को पोछ कर सूखा लें। फिर मोम की एक पतली परत नल के ऊपर लगाएं। मोम के इस्तेमाल से नल की सतह पर एक protective layer बन जाती है, जो पानी के दाग और जंग को रोकती है। नल को चमकाने के लिए बस इसे मोम से रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से पोछ लें।
बाथरूम के नल का मोम से करें पॉलिश
नल को अधिक चमकदार बनाने के लिए मोम की पॉलिश का इस्तेमाल करें। एक मोम की पतली परत लेकर उसे नल की सतह पर लगाएं। फिर एक मुलायम कपड़े से नल को रगड़ें। मोम के कारण नल में एक हल्की चमक आ जाएगी, जिससे वह नया जैसा नजर आ सकता है।
इसे भी पढ़ें-बाथरूम के नल से पानी आता है स्लो, तो इन आसान टिप्स की मदद से करें ठीक
स्टेनलेस स्टील के नल को मोम से चमकाएं
अगर आपके बाथरूम में स्टेनलेस स्टील का नल है, तो मोम का इस्तेमाल उसे चमकाने के लिए बेहतरीन तरीका है। एक साफ कपड़े पर थोड़ी सी मोम लगाएं और फिर नल को रगड़ें। इससे नल तो चमकेगा ही, साथ में जंग भी कम होगा। इसके अलावा, बाथरूम का नल ज्यादा समय तक नया दिखेगा।
इसे भी पढ़ें-बाथरूम के नल से आ रहा है कम पानी तो इन हैक्स से बिना प्लंबर के करें उसे साफ
जंग के धब्बों को हटाने के लिए मोम से सफाई
नल पर जंग के धब्बे भी कई बार दिखाई देते हैं, जो देखने में खराब लगते हैं। जंग को हटाने के लिए मोम का इस्तेमाल बहुत प्रभावी हो सकता है। नल पर लगे जंग को साफ करने के बाद मोम से उसे रगड़ें। इससे जंग के धब्बे हट जाएंगे और नल की सतह पर एक कोटिंग बन जाएगी जो जंग को फिर से जमा नहीं होने देगी।
इसे भी पढ़ें-बाथरूम के नल से पानी आता है स्लो, तो इन आसान टिप्स की मदद से करें ठीक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों