बेहतरीन पोश्चर के लिए कैसे चुनें अपना फर्नीचर, एक्सपर्ट से जानें राय

पोश्चर आपके बैठने और सोने के तरीके के आधार पर अच्छा या बुरा हो सकता है। ऐसे में, जीवन शैली में आपका फर्नीचर सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसलिए बेहतरीन पोश्चर के लिए सही फर्नीचर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। आइए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। 
How to choose furniture for home

एक अच्छा पोश्चर न सिर्फ आपकी शारीरिक की बनावट को बेहतर बनाता है, बल्कि आपकी ओवर ऑल हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है। पोश्चर आपके बैठने और सोने के तरीके के आधार पर अच्छा या बुरा हो सकता है। जाहिर सी बात है घरों में हम कुर्सी या सोफे पर ही बैठते हैं और सोने या आराम करने के लिए हम अपनी बिस्तर पर जाते हैं। ऐसे में, जीवन शैली में आपका फर्नीचर सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसलिए बेहतरीन पोश्चर के लिए फर्नीचर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसी के साथ, आइए सराफ फर्नीचर के संस्थापक और सीईओ रघुनंदन सराफ से जानते हैं कि एक पोश्चर को सही रखने के लिए आपको अपने फर्नीचर का चुनाव कैसे करना चाहिए। इन सुझावों का पालन करके आप अपने लिए ऐसे फर्नीचर चुन सकते हैं, जो आपके लिए सबसे अच्छा हो।

एर्गोनोमिक कुर्सियां चुनें

Chair

ऐसी कुर्सियों की तलाश करें जो आपकी रीढ़ की हड्डी के प्राकृतिक मोड़ को सहारा प्रदान करें। समान ऊंचाई, काठ का समर्थन और आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं वाली चेयर आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकती है। इस तरह की कुर्सी आपकी कोहनी को 90 डिग्री के कोण पर रखने और पीठ व गर्दन के दर्द को रोकने में सहायक हो सकती है।

एडजस्टेबल डेस्क ऊंचाई वाले फर्नीचर

Wooden desk and chair

ऐसे डेस्क वाले फर्नीचर ही खरीदें, जो बैठने और खड़े होने के बीच ऊंचाई में कंफोर्टेबल महसूस कराए। यह पीठ दर्द के खतरे को कम कर सकता है। इसके अलावा, पर्याप्त सीट वाली यानी गहराई और चौड़ाई को देखते हुए अपनी कुर्सी का चुनाव करें, ताकि आप आराम से बैठ सकें। यह पीठ के निचले हिस्से में तनाव को रोक सकता है।

रिक्लाइनिंग फीचर वाली चेयर

Raghunandan Saraf

रिक्लाइनिंग सुविधा वाली कुर्सी यानी आपको पीछे झुकने और कभी-कभी अपनी मुद्रा बदलने वाली चेयर आपके लिए बेहतरीन हो सकती है। लंबे समय तक एक ही स्थिति में रहना संभव नहीं होता है। ऐसे में यह कुर्सी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-लकड़ी के फर्नीचर की उड़ गई है रंगत? छोटा-सा नींबू करेगा वुड पॉलिश बनाने में ऐसे मदद

फर्नीचर के लिए इस तरह के गद्दे का करें चयन

Supportive mattress

कुर्सी, सोफे या बेड के लिए हमेशा ऐसे गद्दे चुनें जो आपकी रीढ़ की हड्डी के लिए आरामदायक हों। बेड के लिए गद्दा चुनते वक्त ध्यान रखें कि यह आपको ठीक से सहारा देता हो। इसके लिए मामूली दबाव वाले गद्दे की अक्सर सिफारिश की जाती है, क्योंकि वे समर्थन और आराम के बीच संतुलन प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें-बगीचे में परिवार संग बैठकर पीनी है शाम की चाय? एक्सपर्ट के बताए इन फर्नीचर को कर सकते हैं सेट

गोल किनारों वाले फर्नीचर पर विचार करें

Round edge furnture

नुकीले किनारों वाला फर्नीचर आपके शरीर पर दबाव डाल सकता है, इसलिए अनावश्यक चोट या असुविधा से बचने के लिए चिकने या गोल किनारों वाले फर्नीचर चुनें। खासकर अगर आपके घर में जगह की कमी है तो इन जगहों के लिए ऐसे फर्नीचर सबसे बेस्ट विकल्प हैं।

इसे भी पढ़ें-घर के लिए Second Hand Furniture खरीदते वक्त नहीं खाएंगे धोखा, जानें एक्सपर्ट के बताए ये खास टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Saraf furniture

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP