घर में नहीं आ रही है पॉजिटिव वाइब्स? सही कलर, फर्नीचर और डेकोरेशन टिप्स को अपनाएं

आमतौर पर घर खरीदने के बाद लोग बढ़िया पुताई और डेकोरेशन पर ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन, शायद ही कोई फर्नीचर पर ध्यान देता होगा? अगर आप फर्नीचर और उसके रंग पर ध्यान देते हैं, तो आपके घर में शांति और खुशहाली आ सकती है। 
how to choose auspicious furniture colour and décor know from experts

हर इंसान का सपना होता है कि वह एक ऐसा घर खरीदे जहां उसे शांत, सुखद और पॉजिटिव एनर्जी का एहसास हो। इसलिए, लोग घर की पेटिंग और वास्तु पर खास ध्यान देते हैं, लेकिन जब बात डेकोरेशन और फर्नीचर की आती है, तो लोग सस्ते की तरफ भागते हैं। वहीं, अगर आप थोड़ी समझदारी और क्रिएटिविटी के साथ अपने घर को सजाते हैं, तो घर केवल दिखने में ही सुंदर नहीं लगता, बल्कि इसके अंदर रहने वाले लोग भी खुश रहते हैं। आज हम इस आर्टिकल सराफ फर्नीचर के सीईओ रघुनंदन सराफ से जानेंगे कि कैसे कुछ खास टिप्स और आडियाज से आप अपने आशियाने को और भी ज्यादा पॉजिटिव, अट्रैक्टिव और सुकून देने वाला बना सकते हैं।

सही रंगों का इस्तेमाल

हर कोई चाहता है कि जब वह पूरा दिन बाहर गुजारकर अपने घर आए, तो उसे वहां शांति और सुकून मिले। इसलिए, आपको अपने कमरे की दीवारों पर बेज, लाइट ब्राउन और टेराकोटा जैसे कलर कराने पर विचार करना चाहिए। ये रंग आंखों को सुकून देते हैं। इसके अलावा, आपको अपने घर में वुडेन फर्नीचर रखने चाहिए, जिसमें डाइनिंग टेबल, कॉफी टेबल और बुकशेल्फ शामिल हो। ऐसा करने से आपको अपने घर में एंटर होते ही सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होगा।

लाल और सुनहरे रंगों से सजावट

Main (20)

रघुनंदन सराफ कहते हैं कि अगर आपको अपने घर में पॉजिटिव वाइब्स और रौनक लानी है, तो आपको रेड और गोल्डन रंग का इस्तेमाल करना चाहिए। रेड कलर जुनून और जोश का प्रतीक और गोल्डन रंग धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है। आपको घर के लिविंग रूप में लाल कुशन, गोल्डन बॉर्डर वाले शीशे, रेड चेयर और गोल्डन डिजायन वाले लैंप और फूलदान रखने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- DIY Hacks: घर मौजूद इन 5 चीजों से लकड़ी के फर्नीचर को चुटकियों में करें साफ

हरे पौधे लगाएं

घर को तरोताजा रखने के लिए आपको इनडोर प्लान्ट्स लगाने चाहिए। मनी प्लांट और बैम्बू जैसे पौधे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं। ये केवल दिखने में ही खूबसूरत नहीं होते, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी भी लाते हैं।

मल्टीपल यूज फर्नीचर

सराफ का कहना है कि अगर आपका घर छोटा है और आपके पास फर्नीचर रखने की जगह कम है, तो आप सोफा कम बेड, स्टोरेज वाली बेंच, एक्सटेंडेबल डाइनिंग टेबल और मल्टीफंक्शनल ओटोमन जैसे फर्नीचर खरीद सकते हैं और जगह भी बचा सकते हैं।

कांच या मिरर वाले फर्नीचर

Expert-Quote (8)

अगर आपको अपना घर बड़ा दिखाना है, तो आप कांच या शीशे वाले फर्नीचर खरीद सकते हैं। आप कांच की टॉप वाली साइड टेबल या मिरर वाली डाइनिंग टेबल खरीदकर जगह को बड़ा दिखा सकते हैं। हालांकि, वास्तु के अनुसार आपको पूर्व या उत्तर दिशा में शीशा या खिड़की लगवानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- घर में नया फर्नीचर लाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

फेंग शुई से जुड़ी आसान फर्नीचर सेटिंग टिप्स

अगर आप घर के माहौल को शांत और खुशहाल रखना चाहते हैं, तो आपको फेंग शुई की कुछ बातों को फॉलो करना चाहिए। आपको लिविंग रूम का सोफा दरवाजे की तरफ रखना चाहिए, ताकि आने-जाने वालों पर नजर रहे। घर के फर्नीचर के कोने शार्प नहीं होने चाहिए और घर में चीजें ज्यादा बिखरी नहीं होनी चाहिए। हमेशा घर में सोफा और कुर्सियों को सर्कल में रखना चाहिए। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP