कहीं आपके फोन डाटा पर तो नहीं किसी की पैनी नजर, जानें इससे बचने का तरीका

क्या आपका फोन चलते-चलते अचानक स्विच ऑफ, रीस्टार्ट, स्पीड का स्लो होने जैसी प्रॉब्लम तो नहीं होती अगर ऐसा है तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका फोन सेफ है या नहीं। 

How to check phone hacking status

बदलते दौर में लोगों के अंदर मोबाइल फोन का क्रेज बखूबी देखा जा सकता है। आज बच्चे-बच्चे के पास एंड्रॉयड फोन देखने को मिल जाता है। डिजिटल वर्ल्ड यानी आज के दौर में लोग बिना फोन के एक कदम नहीं बढ़ाते हैं। बात करने से लेकर, किसी को पैसे देने तक का सारा डाटा फोन में सेफ होता है। हमारी सारी डिटेल्स सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाती है। ऐसे में सबसे ज्यादा हमारे डाटा के चोरी होने का होता है। बात केवल चोरी होने की नहीं बल्कि आज के समय में डाटा का मिस यूज काफी बढ़ गया है जिसके कारण इंसान अपने ही घर में बैठे-बैठे कब ठगी का शिकार हो जाता है उसे खुद ही पता नहीं चलता। कंप्यूटर के मुकाबले मोबाइल को हैक करना बेहद ही आसान काम है। ऐसे में अपने फोन के बारे में अपडेट रहना बहुत आवश्यक है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका यूज कर आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं।

अनजान एप को फोन से तुरंत करें डिलीट

unknown app

कई बार फोन में हमें कोई अनजान एप डाउनलोड मिलता जिसे देखकर यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि यह कैसे डाउनलोड हो गया। अगर आपके फोन कभी-भी ऐसा अनजान ऐप दिखें तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। इन ऐप में खतरनाक मैलवेयर भी हो सकते हैं।

पब्लिक प्लेस वाई फाई के इस्तेमाल से बचें

do not use public wifi

हम सभी लोग सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल बड़े मजे में करते हैं। फोटो, वीडियो डाउनलोड करने के साथ-साथ पूरा फोन अपडेट कर लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह करना आपके फोन के लिए कितना खतरनाक है। इसलिए पब्लिक प्लेस में इस्तेमाल होने वाले वाई-फाई का उपयोग करने से बचें। अगर आप किसी कारणवश इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट न करें।

इसे भी पढ़ें- Cyber Fraud Alert: सरकार ने दी चेतावनी! गलती से इन 3 नंबर को डायल करने पर आपका अकाउंट हो सकता है खाली

मोबाइल को हमेशा सिक्योर मोड में रीस्टार्ट करें

फोन की स्पीड स्लो होने या फिर हैंग करने पर हम सभी लोग फोन को रीस्टार्ट कर उसकी परेशानी को सॉल्व (कॉल रिकॉर्डिंग) कर लेते हैं। लेकिन कई बार यह समस्या दूर नहीं होती है। ऐसे में आप जब कोई परेशानी समझ आती है तो आप अपने फोन बूट मोड में डाल दें। ऐसे करने से पर फोन सिक्योर मोड में चालू हो जाते हैं जिससे आप उस परेशानी के बारे में पता लगा सकते हैं जिसके कारण फोन में दिक्कत हो रही है।

समय से सॉफ्टवेयर अपडेट करें

how to update smartphone

अपने मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें। सॉफ्टवेयर को टाइम से अपडेट करने से फोन की सिक्योरिटी बढ़ती है और फोन के हैक होने की संभावना भी कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? रखें इन बातों का ख्याल वरना आप भी हो सकते हैं शिकार

सुझाव

अगर आपके फोन में नियमित रूप से समस्या बनी हुई है तो ऐसे में आप इसे टेक्निकल एक्सपर्ट से बात करें और अपने फोन को उनसे चेक कराएं। (किराएदार के अधिकार)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP