आमतौर पर किसी के घरेलू मामले से लेकर काम काज के संबंध में भी लोग आपके फोन कॉल को टैप कर के उसकी निजी जानकारियों का दुरुपयोग कर सकते हैं। इसके तहत लोग कोर्ट में भी एविडेंस के तौर पर आपकी कॉल रिकॉर्डिंग का गलत इरादे से इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा या फिर भविष्य में ऐसा न हो, इसलिए आपको निजता का उल्लंघन क्या है जान लेना चाहिए, आपको ये जानकारी आपके अधिकारों को सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है। कई बार अननोन कॉल भी आपकी जानकारियां रिकॉर्ड कर के आपके बैंक से जुड़ी खातों से पैसा निकाल सकते हैं।

दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा है कि बिना इजाजत के किसी का फोन कॉल रिकॉर्ड करना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता का उल्लंघन है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पुरे राज्य में एविडेंस के तौर पर ऐसी रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया है। अदालत ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि शख्स ने बिना इजाजत के अपनी पत्नी की बातचीत रिकॉर्ड की है, यह किसी व्यक्ति की निजता का उल्लंघन है।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने फोन कॉल रिकॉर्डिंग पर क्या कहा?
हाईकोर्ट ने महासमुंद जिले की एक पारिवारिक अदालत के आदेश को रद्द करते हुए यह फैसला सुनाया है, जिसने कॉल रिकॉर्ड की अनुमति दी थी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश राकेश मोहन पांडे ने पांच अक्टूबर को फैसला सुनाते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि अभियुक्त ने पेटिशनर के पीठ पीछे उसकी जानकारी और इजाजत के बिना उसकी बातचीत रिकॉर्ड कर ली, जो उसके निजता के अधिकार का उल्लंघन है। साथ ही भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत पेटिशनर यानी याचिका दायर करने वाले के अधिकार का उल्लंघन है।" संविधान का अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार दिलाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: कहीं आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही, इन तरीकों से लगाएं पता
अगर कोई आपकी कॉल बिना अनुमति के रिकॉर्ड करता है, तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- अगर आपको पता चलता हैं कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो आप कॉल को तुरंत कट कर सकते हैं या दूसरे पक्ष को यह बता सकते हैं कि आप कॉल रिकॉर्ड होने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। अगर आपके मना करने पर भी ऐसा होता है तो आप उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं।
- अगर आप गलती से किसी ऐसी कॉल पर थे जिसे रिकॉर्ड किया जा रहा था, तो आप दूसरे पक्ष से रिकॉर्डिंग को मोबाईल फोन से डिलीट करने के लिए कह सकते हैं।
- आपको अपने मोबाईल नेटवर्क कंपनी, सरकारी एजेंसी या किसी वकील को यह बात बतानी चाहिए कि आपके साथ क्या हुआ है। वे आपको यह तय करने में मदद कर सकते हैं कि कार्रवाई में आगे क्या करना सही हो सकता है।

- अगर आप अपने कंपनी के लिए काम करते हैं और वे आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं, तो आपको यह पता लगाना चाहिए कि क्या उनकी नीति क्या है और वे आपकी रिकॉर्डिंग को किस काम के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं। अगर उनकी कोई नीति नहीं है, तो आप उनसे कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कह सकते हैं।
- अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कॉल पर हैं जिसे आप नहीं जानते हैं, और आपको ऐसा आभास हो कि वे आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं, तो आपको कॉल कट कर देना चाहिए और उनके मोबाईल नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: किसी के साथ कॉल पर हो रही हैं बोर तो इन आसान टिप्स की मदद से पाएं छुटकारा
फोन कॉल रिकॉर्ड हो जाने पर क्या करें?
यह बेहद खास है कि आप अपनी कॉल रिकॉर्ड होने पर अपने अधिकारों को समझें। अगर आप किसी भी प्रश्न या चिंताओं के बारे में बात करना चाहते हैं, तो आप किसी वकील से सलाह लेनी चाहिए। भारत में, किसी की कॉल बिना अनुमति के रिकॉर्ड करना एक अपराध की श्रेणी में माना जाता है। अगर आप यह पता लगाते हैं कि किसी ने आपकी कॉल बिना अनुमति के रिकॉर्ड की है, तो आप पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों