herzindagi
check my PF balance without UAN

सिर्फ दो मिनट में बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, जानें तरीका

आप घर बैठे सिर्फ दो मिनट में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट या उमंग ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 11:16 IST

Check Pf Balance Without UAN Number: क्या आप बिना UAN नंबर के पीएफ बैलेंस चेक करने का आसान तरीका जानते हैं? अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है, तो भी आप घर बैठे सिर्फ दो मिनट में अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट या उमंग ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

वहीं, अगर आप नौकरी पेशा वाले हैं, तो जरूर आपका पीएफ अकाउंट होगा ही। लेकिन आप बिना UAN के साथ साथ ही अपने अकाउंट का UAN नंबर भी पता कर सकते हैं। असल में UAN का मतलब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है। जैसे, बैंक से आपको एक अकाउंट नंबर मिलता है। वैसे ही पीएफ अकाउंट में भी एक नंबर मिलता है।

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF Balance

PF Balance Check Without UAN Number

पीएफ अकाउंट को भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए शुरू किया है। ईपीएफओ का मकसद ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले लोगों को रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए सिक्योरिटी की सुविधा देना है। 

ईपीएफओ की वेबसाइट से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए

  • सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in/) पर जाएं।
  • होमपेज पर "UAN/UAN Enrolment Number Not Known" लिंक पर क्लिक कर लें।
  • एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक कर लें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

how to check pf balance without uan number

उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन में उमंग ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लें।
  • अब मोबाइल नंबर या ईमेल से ऐप में लॉग इन करें।
  • होमपेज पर "PF Enquiry" के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां एक नया पेज खुलेगा। आपको अपना आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

इसके अलावा आप ईपीएफओ के टोल-फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करके भी अपना पीएफ बैलेंस पूछ सकते हैं या फिर 7738299899 नंबर पर SMS से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अकाउंट का UAN नंबर ऐसे पता कर सकते हैं

  • सबसे पहले गूगल पर Know your UAN सर्च करें।
  • इसके बाद सबसे ऊपर EPFO के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • यहां आपसे आपका मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी जनरेट करने का विकल्प मिलेगा।
  • इसे भरने के बाद, अगले पेज पर आपको अपना नाम, आधार कार्ड और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा।
  • अब आपको यहां पर आपको UAN दिखाई देगा।

what are the benefits of not withdrawing money from pf account

इसे भी पढ़ें: जॉब के समय नहीं निकाला है पीएफ का पैसा, तो रिटायरमेंट पर मिलेंगे ये बेनिफिट्स

बिना UAN नंबर के पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ध्यान देने वाली बातें

  • पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपके आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • अगर आपका आधार कार्ड आधार से लिंक नहीं है, तो आप पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर सकते हैं।
  • पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देना होगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।