कई लोगों को इनकम टैक्स विभाग से मैसेज मिल रहा है, जिसमें उन्हें ज्यादा राशि का टैक्स भुगतान करने को कहा गया है। यह मैसेज उन लोगों को भी परेशान कर रहा है, जो टैक्स नहीं भरते या टैक्स के दायरे में नहीं आते। कुछ लोग पहले ही अपना टैक्स भर चुके हैं, लेकिन उन्हें फिर भी मैसेज मिला है।
वहीं, अगर आपके पास भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से करोड़ों रुपये का मैसेज आया है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे पता करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आइए जानते हैं, इस मैसेज का क्या मतलब है और आप इसका समाधान कैसे कर सकते हैं।
टैक्स की सालाना नोटिस ऐसे देखें
इसे पता करने के लिए आप सबसे पहले इनकम टैक्स पोर्टल पर जाएं। इसके बाद मेन्यू सेक्शन के Pending Actions में जा कर Compliance Portal पर क्लिक करें। अब यहां e-Verification पर जा कर टैक्स की सालाना नोटिस देखें। अगर आपके पास किसी तरह का नोटिस, जैसे आपने अपना एडवांस टैक्स कम जमा किया है, अमाउंट ज्यादा जमा किया है, तो इसके लिए परेशान न हों।
ऐसा एक टेक्निकल एरर की वजह से हो रहा है। इसके अलावा आपके पास जो मैसेज आया है और आपके डिटेल से मैच नहीं हो रहा है, तो आप टोल फ्री नंबर और पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास जो नोटिस आया है, उसमें आपसे इनकम टैक्स भरने में गलती हुई है, तो अपडेटेड रिटर्न फाइल कर टैक्स और पेनल्टी भर दें।
आईटीआर (Income Tax Return) का स्टेटस चेक करने के लिए इन कदमों का पालन करें
आयकर विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आप दो तरीकों से अपना आईटीआर स्टेटस चेक कर सकते हैं
- आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं।
- 'ई-फाइलिंग' टैब पर क्लिक करें।
- 'आयकर रिटर्न' चुनें और 'फाइल किए गए रिटर्न देखें' विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना पैन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
- आप यहां दाखिल किए गए वर्तमान रिटर्न के साथ-साथ दाखिल किए गए पिछले रिटर्न की स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ITR 2024-25: कैसे भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
एनएसडीएल की वेबसाइट के माध्यम से
- एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/ है।
- 'पैन' टैब पर क्लिक करें।
- 'आयकर रिटर्न के स्टेटस' चुनें।
- अपना पैन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
- आप यहां अपना आईटीआर स्टेटस देख सकते हैं।
यह भी ध्यान दें कि आप आयकर विभाग की मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना आईटीआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- आईटीआर स्टेटस चेक करते समय आपको ये जानकारी मिलेगी
- यह वह तारीख है, जिस दिन आपने अपना आईटीआर फाइल किया था।
- यह दर्शाता है कि आपका आईटीआर किस स्टेप में है।
- आपको रिफंड मिलेगा या नहीं और अगर हां, तो कितना।

इसे भी पढ़ें: Income Tax Refund में होने वाली धोखाधड़ी से इस तरह रहें सेफ
अगर आपको अपना आईटीआर स्टेटस चेक करने में कोई समस्या हो रही है, तो आप आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800-103-0025 पर संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों