Investment Scheme For Women: टैक्स में चाहती हैं फायदा तो आज ही इस योजना में करें इन्वेस्ट

अगर आप एक महिला हैं और आप बचत करने की सोच रही हैं, तो ये योजनाएं खास आपके लिए हो सकती है। इसमें इन्वेस्ट करने से आप टैक्स में फायदा पा सकती हैं।

Which best investment for women

Investment Scheme For Women: महिलाओं के लिए कई योजनाएं इन्वेस्ट करने के लिए उपलब्ध हैं, जो उन्हें अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी और डिपेंडेंसी पाने में मदद करती हैं। इन योजनाओं में न केवल हाई रिटर्न की संभावना होती है, बल्कि टैक्स में छूट भी मिलती है।

1. महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Saving Certificate)

अगर आप एक महिला हैं और आप बचत करने की सोच रही हैं, तो यह योजना खास आपके लिए हो सकती है, जिसका नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है। सरकार ने इस योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए ही शुरू किया है। ये एक अच्छी इन्वेस्टमेंट स्कीम होती है, जहां आप इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमा सकती हैं।

What are the tax saving investments for women

  • यह योजना केवल महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लिए ही उपलब्ध है।
  • इस योजना पर आपको 7.5 फीसदी की सालाना ब्याज दर मिलती है।
  • इस योजना में किए गए निवेश पर आपको इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के 80C (Income Tax Act 1961 Section 80C) के तहत टैक्स में छूट मिलती है।
  • आप हर साल ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये तक इस योजना में इन्वेस्ट कर सकती हैं।
  • इस योजना की मैच्योरिटी पीरियड केवल 2 साल है।
  • इस स्कीम से आप पोस्ट ऑफिस के जरिए भी जुड़ सकती हैं।

इस बात का भी रखें ध्यान

इस योजना में भले ही टैक्स छूट मिलती है, लेकिन मेच्योर अमाउंट पर आपको टैक्स देना पड़ सकता है। समय से पहले निकासी पर जुर्माना लग सकता है।

2. म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पा सकती हैं फायदा

  • म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से आपको हाई रिटर्न मिलने की संभावना होती है।
  • म्यूचुअल फंड आपको अलग-अलग प्रकार के शेयरों, बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटिज में इन्वेस्ट करने की सुविधा देते हैं।
  • कम जोखिम के लिए भी जाना जाता है। म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से आपको कम जोखिम होता है, क्योंकि आपका पैसा अलग-अलग सिक्योरिटिज में बंटा होता है।
  • म्यूचुअल फंड आपको अपनी जरूरतों के मुताबिक इन्वेस्ट करने की फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं।
  • म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने पर आपको टैक्स के फायदे भी मिल सकते हैं।
are the tax saving investments for women

महिलाओं के लिए म्यूचुअल फंड योजनाएं

महिलाओं के लिए कई म्यूचुअल फंड योजनाएं उपलब्ध हैं, जो उनकी खास जरूरतों को पूरा करती हैं।

इसे भी पढ़ें: 5000 रुपये निवेश करके भी पा सकती हैं ज्यादा लाभ, जानें कैसे

इन योजनाओं में शामिल हैं

  • महिलाओं के लिए इक्विटी फंड: ये फंड महिलाओं को शेयर बाजार में निवेश करने का अवसर प्रदान करते हैं।
  • महिलाओं के लिए डेट फंड: ये फंड महिलाओं को बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटिज में इन्वेस्ट करने का मौका देते हैं।
  • महिलाओं के लिए हाइब्रिड फंड: ये फंड महिलाओं को शेयरों और बॉन्ड दोनों में इन्वेस्ट करने का अवसर प्रदान करते हैं।
Which scheme is best for tax saving

3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में इन्वेस्ट कर के टैक्स में मिलेगा फायदा

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सरकार द्वारा चलवाई जाने वाली बचत योजना है, जो महिलाओं को लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करती है। यह योजना न केवल हाई इंटरेस्ट रेट और टैक्स पर फायदा देती है, बल्कि यह रिस्क फ्री भी है।

इसे भी पढ़ें: Business Ideas: घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस करने का शानतार तरीका, कम बजट में होगी लाखों की कमाई

PPF में इन्वेस्ट करने के फायदे

  • PPF पर वर्तमान में 7.1 फीसदी की इंट्रेस्ट रेट मिल रही है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में काफी ज्यादा है।
  • PPF में किए गए इन्वेस्टमेंट पर आपको टैक्स में छूट मिलती है। 80C के तहत आप सालाना 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • PPF सरकार द्वारा समर्थित योजना है, इसलिए यह पूरी तरह से रिस्क फ्री है।
  • PPF एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है, जो आपको 15 साल की पीरियड के लिए इन्वेस्ट करने की सुविधा देती है।
  • PPF आपको 15 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद एकमुश्त राशि प्रदान करता है। आप 15 साल की पीरियड के बाद भी PPF अकाउंट में इन्वेस्ट करना जारी रख सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP