छोटे बच्चों पर बचपन से ही ध्यान नहीं दिया जाएं तो वह जिद्दी हो जाते हैं। ऐसे में आपको आगे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बच्चों की बातें सुननी चाहिए लेकिन उनकी सभी बातों पर हामी नहीं भरना चाहिए। अगर आप उनकी हर बात पर हामी भरते हैं तो उन्हें अपनी बातों को मनवाने की आदत हो जाएगी। ऐसी स्थिति में आपको कुछ आसान टिप्स की मदद लेनी चाहिए।
आप अपने बच्चों को समझाने की कोशिश कर सकते हैं। अगर आपका बच्चा किसी भी बात को लेकर डटा हुआ है तो उसे डांटने की जगह उसे समझाए। ऐसा करने से आपका बच्चा आपकी बातों को सुनने की कोशिश करेगा।
आपको अपने बच्चों की बातों को समझना चाहिए। कई बार बच्चे सही चीज के लिए हमें कहते हैं लेकिन हम वह उनकी जिद समझ लेते हैं। पहले आपको अपने बच्चों की बात को सुनना होगा। बच्चों के दोस्त बने इससे आपके बच्चे आपकी सारी बातों को सुनने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़ें: क्या आपका भी बच्चा किताबों से दूर भागता है तो अपनाएं ये तरीके
अगर बच्चा फोन से गेम खेलने की जिद कर रहा है या बाहर खेलने की जिद कर रहा है। इन चीजों के लिए आप बच्चों के लिए नियम बना सकते हैं। खेलने का समय तय करें ताकि साथ ही उन्हें कितने देर के लिए फोन देना है। इन चीजों का भी आपको समय तय करना होगा। (बच्चों की परवरिश करते वक्त मैं लेती हूं इन टिप्स की मदद)
इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ सफर करने से पहले जान लें ये काम की बातें, आएगा भरपूर मजा
आपको अपने बच्चों के साथ डील करना सीखना चाहिए। अगर आपको डील करना नहीं आता है तो आपके बच्चे आपसे अपनी बात कहना छोड़ देगे। इसलिए बच्चों के साथ दोस्त बनकर बात करें और उनकी जिद पूरी करने से पहले उनकी बातों को सुनें और उन्हें समझाने की कोशिश करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।