ये इश्क नहीं आसान इतना समझ लीजिए एक प्यार का दरिया है और कूद के जाना है ये लाइन्स ना सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि परफेक्ट भी हैं। हर साल की तरह इस साल भी प्यार के पंछी अपनी इज़हारे मोहब्बत करने के लिए वेलेंटाइन्स वीक के हर दिन को कुछ खास तरह से जरुर सेलिब्रेट करना चाहेंगे। तो आप गलती से भी अपने पार्टनर को कोई स्पेशल डे स्पेशल फील करवाने के लिए भूल ना जाएं इसलिए हम आपको बता रहे हैं वेलेंटाइन्स वीक के हर दिन की हर खासियत के बारे में। तो आपको किस दिन अपने पार्टनर को कैसे विश करना है और उसे कैसे फील करवाना है आइए आपको बताते हैं।
वेलेंटाइन्स वीक- रोज़ डे
7 फरवीर से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इस वीक आप जिसे प्यार करते हैं उसे अपने दिल का इज़हार करने के लिए फूल देते हैं। ऐसा माना जाता है कि फूलों का रंग भी आपके रिश्ते की गहराई के बारे में बताता है। तो आप जिसे जिस तरह की मोहब्बत करते हैं या उसे जिस नज़र से देखती हैं उसे उस रंग का फूल दे सकती हैं। लाल फूल प्यार का इज़हार करने के लिए दिया जाता है जबकि यैलो रोज़ दोस्ती और व्हाइट रोज़ अपनी अनबन को खत्म करने के लिए देते हैं।
वेलेंटाइन्स वीक- प्रपोज़ डे
हर साल 7 फरवरी से शुरु होने वाले वेलेंटाइन्स वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को प्रपोज़ डे होता है। हालांकि आप लाल गुलाब देकर भी अपने पार्टनर को प्रपोज़ कर सकते हैं लेकिन फिर आप अपने पार्टनर को चाहें तो रिंग या फिर अपने पार्टनर की पसंद को ध्यान में रखकर भी उसे प्रपोज़ कर सकते हैं।
इसे जरुर पढ़े-शादी के बाद ईशा अंबानी का पहला फोटोशूट, पर्सनल फैशन के बारे में की बात
वेलेंटाइन्स वीक- चॉकलेट डे
चॉकलेट्स को ज्यादातर लड़कियों को पसंद होती है। हर किसी का अपने खास टेस्ट होता है। तो आप अपने रिश्ते में प्यार की मिठास को सेलिब्रेट करने के लिए 9 फरवरी को चॉकलेट डे जरुर सेलिब्रेट कर सकते हैं। चॉकलेट्स हेल्दी और टेस्टी तो होती ही हैं साथ ही ये आपकी मीठी-मीठी प्यार भरी बातों वाले पल को और भी खास बना देती हैं।
वेलेंटाइन्स वीक- टेडी डे
टेडी डे तो क्यूट लव और फ्रेंडशिप के लिए भी आप सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप चाहें तो पेयर टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं और चाहें तो सिर्फ सिंगर टेडी भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे इन दिनों तो मार्केट में स्पेशली आप अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से भी टेडी डिज़ाइन करवा सकती हैं।
वेलेंटाइन्स वीक- प्रोमिस डे
अगर आप अपने प्यार पर पूरा विश्वास रखते हैं तो इस दिन आप अपने पार्टनर को उसका लाइफ लॉन्ग साथ निभाऩे के लिए प्रोमिस भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपने कोई गलती कर दी है तो आप उसे सुधारकर उसे कभी ना दोबारा करने का प्रोमिस भी अपने पार्टनर को कर सकते हैं। प्रोमिस किसी भी तरह का हो सकता है बस आप प्रोमिस करने से पहले अच्छे से सोच लें। क्योंकि प्रोमिस सिर्फ एक दिन या एक साल के लिए ही नहीं बल्कि जीवनभर के लिए भी हो सकता है।
वेलेंटाइन्स वीक- हग डे
Hug Day जिसे आप हिंंदी में समझना चाहें तो गले मिलने का दिन, ऐसा माना जाता है कि आप जिसे भी प्यार करते हैं उसे हग डे के दिन एक प्यार की झप्पी तो दे ही सकते हैं।
वेलेंटाइन्स वीक- किस डे
वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। 13 फरवरी को Kiss Day कहते हैं और मानते हैं कि इस दिन आपको अपने पार्टनर को जरुर किस करना चाहिए। यूं तो आप अगर काफी समय से एक साथ हैं तो ये नॉर्मल है लेकिन जो लोग पहली बार अपने पार्टनर से अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं उनके लिए तो ये दिन और भी खास होता है।
वेलेंटाइन्स डे
14 फरवरी का दिन वेलेंटाइन डे होता है। यानि आप जिस दिन को पूरी तरह से इन्जॉय और सेलिब्रेट करने के लिए पूरा वीक एफर्ट करते हैं इस दिन आप अगर अपने पार्टनर के साथ होते हैं तो आपके लिए ये दिन और भी खास बन जाता है।
तो आप इस साल वेलेंटाइन वीक को कैसे खास बनाने वाली हैं। अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डेट पर क्या पहनकर जा रही हैं या उन्हें क्या गिफ्ट कर रहे हैं अब ये आप अभी से तय कर लीजिए आपको प्लानिंग करने में आसानी होगी और आप अपने इस पल को और भी खास पल बना पाएंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों