राखी वाले दिन नहीं जा रहे हैं अपने घर, तो शहर में रहकर इस तरह सेलिब्रेट करें फेस्टिवल

अगर संभव हो तो आप अपने ऑफिस के लोगों के साथ भी राखी का सेलिब्रेशन कर सकते हैं। यह एक छोटे समारोह के रूप में हो सकता है, लेकिन आपको अकेलेपन का अहसास नहीं करवाएगा। 

 

celebrate rakhi festival in city

कई लोग होंगे जिन्हें राखी के दिन भी ऑफिस जाना पड़ रहा होगा। उन्हें ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली होगी। ऐसे में वह अपने परिवार से मिलने भी नहीं जा पा रहे होंगे। अपने गांवों और कस्बों को छोड़कर शहर में रह रहे लोगों को त्योहारों में बहुत अकेलापन लगता है।

ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि वह इस दिन को बिना परिवार के कैसे मनोरंजक बनाएं। अगर आप भी राखी के दिन अकेले घर पर रहकर बोर नहीं होना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आपका राखी का त्योहार बिना परिवार के भी यादगार हो जाएगा।

इस तरह प्लान करें राखी का दिन

celebrate rakhi festival in city  family

  • अगर आप राखी पर अपने घर नहीं जा रहे हैं, तो सुबह की शुरुआत आप वीडियो कॉल से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको राखी का दिन शहर में ही घूम कर बिताना चाहिए। इसलिए सुबह अच्छे से नहाकर तैयार हो जाएं।
  • सबसे पहले आप अपने शहर के किसी मंदिर में भगवान का आर्शीवाद लेने जाएं।
  • इसके बाद आप ब्रेकफास्ट घर पर करने की बजाय बाहर किसी अच्छी लोकेशन पर करें। अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है, जो आपकी तरह की राखी पर अकेला है, तो आप उसे भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं।

how to celebrate rakhi festivalfamily

  • ब्रेकफास्ट के बाद आप फिल्म देखने का प्लान करें। कोई अच्छी फिल्म देखने के बाद आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लंच करें।
  • लंच करने के बाद आप शहर की कुछ फेमस जगहों पर घूमने जाएं। शाम का समय आप किसी पार्क में बिता सकते हैं।
  • इसके अलावा आप शहर के ऐतिहासिक स्थलों और म्यूजियम भी घूमने जा सकते हैं।
  • अगर आपको ऐतिहासिक जगहों पर घूमना नहीं पसंद है, तो आप मॉल घूमने भी जा सकते हैं।

easy hacks

  • पूरे दिन शहर में घूमने के बाद आप रात में किसी अच्छी जगह डिनर करें।
  • इसके बाद आप अपने एक दिन के शहर के ट्रिप को समाप्त कर सकते हैं। घर में पूरे दिन सोकर बिताने से अच्छा है कि आप पूरा दिन घर के बाहर कहीं घूम कर बिताएं।
  • यकीन मानिए, इस बार की राखी को आप भी कभी भूल नहीं पाएंगे। आपके अकेले दोस्तों को भी यह एक दिन की ट्रिप पसंद आएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP