सावन के आखिरी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, जो भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक होता है। ऐसे मौके पर यदि आप भी अपने घर को साफ और सजा हुआ देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल की मदद ले सकती हैं। यहां हम आपको कम खर्च में ही घर को यूनिक तरीके से सजाने के टिप्स बताने वाले हैं, जिसे देखकर मेहमान भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। ऐसे में, अगर आप भी अपने घर को खूबसूरत और सबसे अलग बनाना चाहते हैं, तो यह खबर बिलकुल आपके लिए है। चलिए राखी के पहले ही घर को खूबसूरत बनाने के कुछ टिप्स जान लेते हैं।
भाई-बहन से जुड़ा कोई फ्रेम लगाएं
आप रक्षाबंधन के दिन को खास बनाने के लिए कमरे की दीवारों पर भाई-बहन से जुड़ा कोई फ्रेम लगा सकते हैं, जिसे देख आपकी आपका भाई बेहद खुश हो जाएगा। साथ ही, कुछ स्पेशल फील कराने वाले कोट्स की तस्वीरें भी अपने कमरे में लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने भाई या बहन के साथ बचपन की यादगार फोटो को बड़े फ्रेम में करवाकर भी दीवार पर लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-टूटे हुए फोटो फ्रेम का कुछ इस तरह से करें रियूज
खिड़की और दरवाजे पर लगे पर्दों को करें चेंज
अगर आप रक्षाबंधन पर अपने घर को यूनिक तरीके से सजाना चाहती हैं, तो खिड़की और दरवाजे पर लगे पुराने पर्दे को निकालकर उसे चेंज कर दें। आप इसकी जगह कोई थीम वाली या नए प्रिंटेड पर्दे लगा सकते हैं। नए पर्दे लगाने पर घर की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही आपको फ्रेश भी महसूस होता है, जिसे त्योहार के समय खुशियों का माहौल बना रहता है।
इसे भी पढ़ें-मेन गेट से लेकर लिविंग रूम तक ऐसे लगाएं पर्दे, गेस्ट भी करेंगे तारीफ
खिड़कियों और टेबल पर रखें पौधे
सावन में हरे रंग का काफी महत्व होता है। ऐसे में, आप चाहें तो कमरे को सजाने के लिए कुछ इनडोर प्लांट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप अपने कमरे की खिड़कियों या सेंटर टेबल पर भी रख सकते हैं। पौधे घरों को यूनिक लुक देने में बेहतरीन विकल्पों में से एक होता है। घर की ऐसी सजावट को देख राखी पर आने वाले हर मेहमान भी आपके डेकोरेशन की तारीफ करेंगे।
इसे भी पढ़ें-खिड़कियों पर लगाएं ये 5 चमकदार पौधे, घर में रोशनी भी रहेगी बरकरार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों