Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन भाई बहनों का एक बेहद खूबसूरत त्योहार है। इस दिन मेहमानों का भी तांता लगा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आपका घर सुंदर लगे। देखने वाली आपके घर की तारीफ करें। अगर आप भी इस खुशी के मौके पर घर को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहां कुछ बेहतरीन सजावट के आइडियाज लाए हैं जिससे आपके घर को चार चांद लग जाएगा
रक्षाबंधन के मौके पर ऐसे करें घर को डेकोरे (Raksha Bandhan 2024 Decor Tips)
रंगोली
त्योहार का मौका है और रंगोली ना बने ऐसा हो ही नहीं सकता है,इससे एक ट्रेडिशनल लुक आता है, अगर आप घर को पारंपरिक दिखाना चाहते हैं तो आप आपको रंगोली से घर सजाना चाहिए। आप रंगों के बजाए अलग अलग फूलों और पत्तों सें घर के मुख्य द्वार, सिटिंग हॉल और पूजा स्थल पर रंगोली बना सकते हैं, इससे घर खुशबू से तो महक उठेगा ही साथ ही खूबसूरत भी दिखेगा।
चादर और कुशन कवर करें चेंज
अगर आप घर को सजावट के समान से सजना नहीं चाहते हैं तो आप अपने घर के पर्दे बदल सकते हैं नए और कलरफुल बेडशीट, कुशन कवर लगा सकते इससे घर का पूरा लुक बदल जाता है
फोटो वॉल
रक्षाबंधन भाई बहनों का त्यौहार होता है। ऐसे में आप कुछ खास सजावट करना चाहते हैं तो फोटो वॉल तैयार कर सकते हैं, दीवारों पर भाई बहनों से जुड़ी तस्वीरें, कोट्स लगा सकते हैं। यह न सिर्फ आपके घर को सुंदर लुक देगा बल्कि रिश्तों में मिठास भी घोलेगा, आपके भाई या बहन को स्पेशल फील करवाएगा।
ताजे फूलों की लरी से सजाएं दीवार
इसके अलावा आप घर के दीवारों और सीढ़ियों की रेलिंग और दरवाजों को फूलों से सजा सकते हैं। इसके लिए आप ताजे फूलों और फुदने की लड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे सजावट से घर का माहौल खुशनुमा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-बच्चे के कमरे को सजाने के लिए अपनाएं ये तरीका
लाइट से सजाएं
रंग बिरंगी लाइट की मदद से आप लिविंग रूम सजा सकते हैं। आजकल मार्केट में बहुत ही डिजाइनर लाइट्स और झालर बिकने लगे हैं, इन्हें आप बालकनी में भी लगा सकते हैं जिससे बाहर का लुक भी सुंदर बन जाएगा। इसके अलावा आप रक्षाबंधन वाले लाइट्स भी कस्टमाइज करवा कर सजा सकते हैं।
इसके अलावा आप कलरफुल बैलून और कलरफुल लैंप्स से भी घर को एक वाइब्रेट लुक दे सकते हैं
यह भी पढ़ें- बच्चों के कमरों को आर्गेनाइज करने के लिए इन हैंगिंग स्टोरेज आइडियाज की लें मदद
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों