इन आसान तरीके से सर्दियों में करें जेड प्लांट की केयर, हमेशा रहेगा हरा-भरा

अगर आपके घर जेड प्लांट लगा हुआ है, तो इसकी नियमित रूप से देखभाल करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो पौधे कुछ ही दिनों में सूखने लग जाएगा और आपका गार्डन बेकार लगेगा।

 
Can jade plant survive winter

पौधों को सिर्फ पानी ही नहीं और भी चीजों की जरूरत होती है। अगर आप पौधों को रोजाना पानी दे रहे हैं और फिर भी पौधे मुरझा रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके पौधों की सही से देखभाल नहीं हो रही है। हालांकि, मौसम के हिसाब से भी पौधों की देखभाल करना जरूरी हो जाता है।

क्योंकि कुछ ऐसे प्लांट हैं जिनकी देखभाल गर्मियों में ज्यादा करनी पड़ती है, तो कुछ प्लांट की सर्दियों में और इन्हीं प्लांट में जेड का पौधा भी आता है। बता दें कि जेड प्लांट फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट या मनी प्लांट, क्रसुला ओवाटा के रूप में भी जाना जाता है, जिसके छोटे गुलाबी या सफेद फूल वाला एक रसीला पौधा है।

यह दक्षिण अफ्रीका का देशी पौधा है और एक घरेलू पौधे के रूप में दुनिया भर में आम है। कहा जाता है कि इस पौधे का इस्तेमाल ज्यादातर घर को सजाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसकी नियमित देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है।

पौधे की देखभाल कैसे करें?

how to care jade plant

जेड प्लांट की देखभाल करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि पौधे को ऐसी जगह रखें जहां धूप सही तरह से आती हो, क्योंकि जेड प्लांट को धूप की जरूरत होती है। कहा जाता है कि पौधे की पत्तियों और फूलों को हमेशा खिला-खिला रखने में धूप बहुत मदद करती है, क्योंकि पौधे धूप को खाते हैं जिससे इसकी मिट्टी उपजाऊ बनती है।

इसे जरूर पढ़ें-अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

लिक्विड फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल

Where should Jade plants be placed outside in winter

लिक्विड फर्टिलाइजर एक तरह का तरल पदार्थ होता है, जिसे पौधे की पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर, फल न आने की समस्या, पौधे की नियमित ग्रोथ न होना आदि को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको बाजार में कई तरह के लिक्विड फर्टिलाइजर मिल जाएंगे लेकिन आप घर में मौजूद चीजों की सहायता से इसे बना सकते हैं- जैसे- प्याज, चुकंदर, चाय का पानी आदि।

प्याज से बनाएं लिक्विड फर्टिलाइजर

आप चुकंदर के अलावा, घर पर प्याज की सहायता से लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको प्याज के छिलके या फिर प्याज के रस की जरूरत होगी, जिसकी मदद से फर्टिलाइजर को आसानी से तैयार किया जा सकता है।

सामग्री

  • प्याज के छिलके-1 कटोरी
  • जार-1
  • पानी- 2 बाउल

बनाने की तरीका

How often should I water my jade in the winte

  • प्याज का लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज के छिलके को एक जार में इकट्ठा कर लें।
  • फिर एक जार में आप प्याज के छिलके और पानी डालकर दो दिन के लिए रख दें।
  • जब आप इसका इस्तेमाल करें तो आप इसमें नमक डाल सकते हैं।

कैसी मिट्टी का करें उपयोग?

आप जेड प्लांट को लगाने के लिए सही मिट्टी का चुनावकरना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो पौधे की ग्रोथ रुक सकती है। ऐसे में पौधा कभी खराब न हो तो इसके लिए आपको स्लाइट एसिडिक से लेकर न्यूट्रल पीएच वाली ही मिट्टी का उपयोग करना चाहिए। वहीं, एक अच्छे पौधे को उगाने के लिए सॉइल ड्रेनेज होना बेहद जरूरी है।

पौधे के लिए खाद हो सकती है फायदेमंद

jade plant care

मिट्टी के साथ-साथ पौधे की खाद फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप मार्केट से रेडीमेड खाद ना खरीदें। फलों और गाय के गोबर से बनी खाद में किसी भी तरह के केमिकल नहीं मिले होते हैं। प्राकृतिक खाद से पौधे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं मिलता है।

अगर हमारीस्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP