गुलाब एक ऐसा पौधा है जिसे हर कोई बड़े शौक से लगाता है। लेकिन सर्दियों के मौसम में लगातार धूप नहीं मिलने की वजह से यह मुरझाने लगता है। गुलाब की कलियां भी टूट कर गिरने लगती है और पौधे के पत्ते भी झड़ने लगते हैं। गुलाब के पौधे की ऐसी हालत देखकर लोग परेशान हो जाते हैं।
लोगों को लगता है कि शायद पौधों को पानी की कमी हो रही है, इसलिए यह झुकने लगा है। ऐसी स्थिति में लोग गमले में और ज्यादा पानी डालने लगते हैं, जिससे पौधा पूरी तरह से खराब हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे सर्दियों के मौसम में धूप नहीं मिलने पर भी पौधा खिला-खिला रहेगा।
मुरझा रहे गुलाब के पौधे का इस तरह रखें ख्याल (How To Care Roses In Winter)
आप अपने पौधों को बचाने के लिए ग्रो लैंप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पौधों को पूरी तरह तो नहीं लेकिन थोड़ा आराम जरूर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
मृत पत्तियों और शाखाओं को हटा दें
अगर पौधों को धूप नहीं मिलने की वजह से पौधों के पत्ते या तना खराब हो रहा है, तो इसे समय से पहले ही काटकर अलग कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो यह आपके पूरे पौधों को नुकसान पहुचाएंगे। इससे गुलाब का पौधा पूरी तरह से खराब हो जाएगा।(अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी मटर के छिलके फेंक देते हो, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ऐसा नहीं करोगे
पौधे को छत पर न छोड़ें (How to Protect Your Roses)
अगर दिन में पौधों को धूप नहीं मिल पा रही है, तो रात में आप उसे खुले आसमान में न रखें। आप इसे अपने घर की बाल्कनी में या खिड़की के पास रख सकते हैं। इससे पौधे को हवा मिलती रहेगी और यह रात में पड़ने वाली ओस से भी बच पाएगा।
सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे को ठंड से बचाना जरूरी होता है, वरना इसमें से गुलाब की कलियां निकलना बंद हो जाएंगी। दिन में आप इन्हें फिर से घर के बाहर रख सकती हैं। (तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय)
झुकने से इस तरह रोकें (How To Keep Roses Alive In Winter)
ठंड लगने की वजह से पौधे नीचे की तरफ झुकने लगता है, इससे उनके तनों पर असर पड़ता है और पौधे कमजोर हो जाते हैं। ऐसा तब होता है जब गुलाब के पौधे बेहद बड़े हो जाते हैं। अगर आपके घर में भी पौधों के तने बड़े हो गए हैं, तो आप सर्दियों के मौसम में रस्सी की मदद से इसे हल्के हाथ से बांध दें। ऐसा करने से गुलाब के तने सीधे रहेंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta, Youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों