घर के हर कोने तक पहुंचेगा WiFi का फुल सिग्नल, फटाफट कर लें ये 5 काम...मक्खन की तरह चलेगा नेट

How can I increase my Wi-Fi speed: क्या आपके वाई-फाई का नेटवर्क भी स्लो है। अगर आपके पूरे घर में सही से वाई-फाई का नेटवर्क नहीं आता है, तो आपको 5 आसान टिप्स को फॉलो करना चाहिए। आइए जानें, वाई-फाई के नेटवर्क को फास्ट कैसे करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-20, 14:08 IST
How can I increase my Wi-Fi speed

How can I increase my Wi-Fi direct speed: इंटरनेट आज के समय में हर इंसान की जरूरत बन चुका है। इसके बिना कोई भी काम करना मुश्किल हो जाता है। फोन के डेटा के साथ पूरा दिन काटना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग घरों में भी वाई-फाई लगवाने लगे हैं। हालांकि, वाई-फाई का सिग्नल पूरे घर में सही से नहीं आता। इससे इंटरनेट काफी स्लो चलता है।

अक्सर घर के किसी हिस्से में वाई-फाई बहुत ही स्लो तो कहीं रुक-रुक कर काम करता है। बड़े घरों में यह समस्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में लोग नया राउटर या महंगे डिवाइस खरीदने के बारे में सोचते हैं, लेकिन आप बिना पैसा खर्च किए ही वाई-फाई की स्पीड में सुधार कर सकते हैं। वाईफाई के सिग्नल को बेहतर बनाने के लिए आप 5 टेक्निकल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानें, घर के वाई-फाई की स्पीड को कैसे ठीक करें?

राउटर के लिए सही जगह चुनें

Choose the right location for the router

वाई-फाई का सिग्नल अक्सर राउडर की गलत जगह की वजह से खराब होता है। इसे घर के किसी कोने में लगाने की जगह हमेशा बीच में लगाना चाहिए। इसे खुली जगह पर लगाना ज्यादा अच्छा माना जाता है। अगर आप इसे किसी कोने में या अलमारी में रखते हैं, तो सिग्नल को ट्रैवल करने में दिक्कत आती है। कोशिश करें, इसे एक ऊंचाई वाली जगह पर रखें।

राउटर का सॉफ्टवेयर अपडेट करें

राउटर की स्पीड को बेहतर बनाए रखने के लिए उसके फर्मवेयर अपडेट को चेक करते रहें। राउटर के अपडेट के साथ बेहतर सिक्योरिटी और तेज नेटवर्क जैसे फीचर शामिल हो जाते हैं। इससे स्पीड से जुड़ी समस्या भी ठीक हो जाती है।

राउटर रीस्टार्ट करें

restart the router

बहुत से लोग वाई-फाई लगवाने के बाद उसे कभी ऑफ ही नहीं करते। इससे स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में हर थोड़े दिन में राउटर को रीस्टार्ट जरूर करें। इससे सिग्नल और स्पीड दोनों बेहतर होंगे। हफ्ते में 1 बार राउटर को बंद करके 5 मिनट बाद ऑन करें। इससे स्पीड फास्ट हो सकती है।

वाईफाई रिपीटर या बूस्टर लगाएं

अगर आप बहुत बड़े घर में रहते हैं और उसके कोनों तक सिग्नल नहीं पहुंच पाता, तो आपको वाई-फाई रिपीटर या बूस्टर भी लगवाना चाहिए। इससे आपको बेहतर इंटरनेट क्वालिटी मिलेगी। इससे राउटर के सिग्नल की पहुंच बढ़ जाती है। आप घर के हर कोने में मजे से नेट चला पाएंगे।

नेटवर्क से हटाएं बेकार के डिवाइस

Remove unwanted devices from the network

अक्सर वाई-फाई से बेकार के भी डिवाइस कनेक्ट होते हैं, जिसकी वजह से नेटवर्क स्लो हो जाता है। ऐसे में सभी बेकार डिवाइस को वाई-फाई से डिस्कनेक्ट कर दें।

यह भी देखें- अपने घर पर लगवाएं ये 3 सस्ते वाईफाई कनेक्शन, मिलेंगे खास फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP