जानें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए नोएडा मेट्रो बुक करने का तरीका

क्या आपको भी नए तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना है तो नोएडा मेट्रो को बुक करें।

 
NOIDA METRO RAIL CORPORATION

सभी लोग हर साल अपने जन्मदिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली या नोएडा से है और अपने जन्मदिन को खास बनाना चाहती हैं तो आप नोएडा मेट्रो को बजट में बुक कर सकती हैं। यह बर्थडे आपके बाकी के बर्थडे से काफी खास और अलग होगा। चलिए जानते हैं नोएडा मेट्रो बुक करने का आसान तरीका।

कैसे बुक करें

how to book noida metro for birthday celebration

आप चाहे तो NMRC के ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसकी बुकिंग कर सकती हैं। आपको इसके लिए करीब 15 दिन पहले बुकिंग करना होगा। आपको इसकी बुकिंग पहले से ही कर लेनी चाहिए। कई लोग इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में कही आपके डेट पर किसी और ने बुकिंग करवा रखी होगी तो आपको बुकिंग नहीं मिलेगा। नोएडासेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से बुकिंग करवा सकती हैं।

कितना लगेगा किराया

वहीं अगर हम बात किराया की करें तो सभी के लिए नोएडा मेट्रो ने किराया फिक्स रखा हुआ है। आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से भी दाम को चेक कर सकती हैं। एक घंटे के लिए एक कोच का किराया करीब 8 हजार रुपये है। इसके तहत ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाएंगी। वही अगर आप रुकी ट्रेन की बुकिंग करवाती हैं तो आपको करीब 5 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। डेकोरेटेड कोच के लिए आपको करीब 10 हजार रुपये देना होगा। वही डेकोरेटेड कोच रुकी हुई ट्रेन के लिए आपको 7 हजार रुपये देने होंगे।

इसे जरूर पढ़ें:बर्थडे पर कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग? तो इन जगहों पर जाना ना भूलें

सिक्योरिटी मनी कैसे जमा करें

बता दे कि अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करवाती हैं तो भी आपको सिक्योरिटी मनी जमा करवाना होगा। सिक्योरिटी मनी 20 हजार रुपये देने होते है। ये पैसा आपको वापस मिल जाता है। नोएडा मेट्रो इन पैसे को इसलिए लेती हैं क्योंकि कई लोग तोर भोड़ भी कर देते हैं। ऐसे में आपको सिक्योरिटी मनी से भी भुगतान करना होगा। इसलिए सिक्योरिटी मनी जमा करना होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP