शादी के लिए करना है हेलीकॉप्टर बुक तो लें इन टिप्स की मदद

अब आप भी अपनी शादी के लिए बुक कर सकते हैं हेलीकॉप्टर, चलिए जानिए बुकिंग का तरीक़ा।

helicopter for marriage

आज कल हर कोई अपनी शादी में लाखों करोड़ों रुपया ख़र्च करता हैं। उन्हें पैसों से ज़्यादा यह फ़िक्र होती है कि उनकी शादी में सब कुछ ठीक होना चाहिए। ऐसे में आजकल कई लोग अपनी शादी में हेलीकॉप्टर भी बुक करना चाहते हैं। अब हेलीकॉप्टर की बुकिंग करना काफ़ी ज़्यादा आसान हो गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप हेलीकॉप्टर कैसे बुक कर सकते हैं।

अब हेलिकॉप्टर आप चाहे तो कार की तरह ही बुक कर सकते हैं। कई ट्रैवल एजेंसी यह सुविधा प्रोवाइड कर रही है। अब इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत भी नहीं आप चाहें तो ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग के दौरान पेमेंट का आपको ख़ास ध्यान रखना है। ताकि आप किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में ना पड़े।

कैसे बुक करते हैं हेलीकॉप्टर?

  • शादी के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना है तो आप ट्रैवल एजेंसी की मदद ले।
  • ट्रैवल एजेंसीकी वेबसाइट पर जाकर आप एजेंसी कानंबर निकालकर उसे डायरेक्ट फोन पर बातचीत कर सकते हैं
  • आप अपने शहर के एजेंट की मदद से हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं।

कितना आता है ख़र्चा?

  • आपके क्षेत्र के अनुसार ही बजट तय होगा।
  • आप जितने घंटे के लिए हेलीकॉप्टर ले रहे हैं उस पर यह तय होता है।
  • किस जगह से किस जगह आपको जाना है यानी की कुल दूरी के अनुसार ही आपको भुगतान करना होगा।
  • छोटे हेलीकॉप्टर के चार्जर्स कम होते हैं वहीं बड़े हेलीकॉप्टर के चार्जर्स ज़्यादा होते हैं।
  • हेलीकॉप्टर कंपनी प्रति घंटे के लिए क़रीब 60 से 80 हजार रुपये चार्ज करते है।

जगह करना होगा तय

हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाते समय आपको जगह तय करना होगा कि आपको लैंडिंग कहां करवाना है। सभी जगह पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होती है। अगर आप अपने किसी प्राइवेट एरिया में हेलीकॉप्टर की लैडिंग करवाना चाहती है तो आपको शहर के DM से परमिशन लेना होगा। इसके बाद ही आपको यह अनुमति मिल पाएगा कि आप वहां हेलीकाप्टर लैंड करवा सकते है या नहीं।

हालांकि इन सभी चीज़ों में आपको ट्रेवल एजेंसी काफ़ी हद तक मदद करती है। ऐसे में अगर हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवानी है तो किसी नामी ट्रैवल एजेंसी के पास जाना चाहिए और उनकी सहायता लेनी चाहिए।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

Image Credit - Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP