महाकुंभ मेला 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षा और सुविधाजनक यात्रा के लिए भी तैयारी की गई है। दरअसल, सरकार यात्रियों के घूमने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सरकारी परिवहन के साथ-साथ निजी परिवहन सेवा के लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है।
महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने की पूरी तैयारी है। इसके लिए ओला और उबर की तर्ज पर स्पेशल एप लाया गया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन ई-रिक्शा और ई ऑटो बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि इन ई व्हीकल्स के ड्राइवर्स पूरी तरह ट्रेंड और अच्छे व्यवहार वाले होंगे। साथ ही, इसमें महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी की भी सुविधा दी जाएंगी, जिसमें महिला चालक होंगी।
महाकुंभ की इस यात्रा व्यवस्था की सबसे खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को मनमाना किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों से छुटकारा मिलेगा। 15 दिसंबर से श्रद्धालु और पर्यटक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। तो चलिए इसी के साथ जानते हैं कि इस सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं।
महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी की सुविधा
15 दिसंबर से शुरू हो रही इस सेवा में श्रद्धालु लोकल राइड के लिए ई व्हीकल्स को चुन सकेंगे। खास बात ये है कि सभी ड्राइवरों को इसके लिए खास ट्रेनिंग दी जाएगी। जिन श्रद्धालुओं को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दिक्कत है, उनकी सुविधा के लिए सभी ड्राइवरों को गूगल वॉइस असिस्टेंस की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह ई व्हीकल्स हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सभी होटलों से उपलब्ध हो सकेंगे। इसके तहत महिला ड्राइवर के साथ पिंक टैक्सी की सेवा भी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में महिलाओं के लिए रूकने से लेकर चेंजिंग रूम तक को लेकर की गई हैं ये खास व्यवस्थाएं
ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ई-रिक्शा
महाकुंभ मेले में देश और विदेश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुविधाजनक एप आधारित ई रिक्शा टैक्सी सेवा प्रदान की जाएगी। इसके तहत लोगों को सस्ती राइड उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, ड्राइवर से कमीशन भी नहीं लिया जाएगा। सुरक्षित राइड के लिए प्रत्येक ड्राइवर और व्हीकल के ऑनर का वेरीफिकेशन किया जाएगा, तभी वे लोगों के राइड के लिए तैयार होंगे। सभी ई रिक्शा और ऑटो जीपीआरएस सिस्टम से ट्रैक किए जाएंगे। इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। किसी भी तरह की असुविधा होने पर श्रद्धालु कॉल सेंटर पर शिकायत भी कर सकेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों