गुलाब का पौधा, दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही वह नाजुक भी होता है। अगर इसकी सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो पत्तियां मुरझाने लगती हैं, टहनियां सूखने लगती हैं और फूल खिलने तक बंद हो जाते हैं। अगर आपका गुलाब का पौधा भी सूख रहा है या मुरझा गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। एक साधारण सी फिटकरी आपके पौधे में नई जान डाल सकती है। माली के अनुसार, फिटकरी का सही इस्तेमाल गुलाब के पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है, मिट्टी के पीएच स्तर को बैलेंस करता है और फंगस जैसी समस्याओं को दूर करता है। इसी के साथ आइएफिटकरी के इस सीक्रेट ट्रिक के बारे में जानते हैं, जिसे खुद माली भी अपनाते हैं।
गुलाब का पौधा अगर मुरझाने लगे, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। कई बार पौधे पानी की कमी या अधिकता के कारण सूखने लगते हैं। इसके अलावा, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, धूप की कमी या अधिकता, कीड़े या फंगस का हमला और गलत गमला या मिट्टी का चुनाव भी आपके गुलाब के पौधे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर इन समस्याओं से आपका गुलाब भी प्रभावित हो रहा है, तो फिटकरी का यह ट्रिक जरूर आजमाने चाहिए।
सबसे पहले प्याज को छीलकर टुकड़ों में काटें और मिक्सर में डालें। इस बार प्याज के छिलकों को भी साथ में डाल दें। लहसुन की कलियों को बिना छीले सीधे मिक्सर में डाल सकते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा को भी काटकर मिक्सर में डालें और फिटकरी के टुकड़े को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़कर मिला दें। अब इन सभी चीजों को अच्छे से पीसकर एक पेस्ट बना लें। इसके बाद, लगभग 3 लीटर पानी वाली बाल्टी में इस पेस्ट को मिलाएं और अच्छी तरह छान लें।
इस तरह आपका होममेड लिक्विड खाद तैयार हो जाएगा। अब इस लिक्विड को आप पौधों की मिट्टी पर पानी की सिंचाई करने की तरह डाल सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में भरकर पत्तियों पर भी इसका छिड़काव कर सकते हैं। यह कीट-पतंगों से पौधे को बचाने का काम करेगा।
इसे भी पढ़ें- Rose Plant Care Tips: गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये दो चीजें, गुच्छे भर खिलेंगे फूल
फिटकरी का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी और 2 ग्राम सफेद फिटकरी लें, जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इन दोनों को अच्छी तरह घोल लें। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि पानी में पूरी तरह घुल जाए। इसके बाद, आप इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फिटकरी वाले पानी से हफ्ते में एक बार गुलाब के पौधे को सींचें। ज्यादा मात्रा में फिटकरी न डालें, वरना मिट्टी का pH बिगड़ सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।