Ola या Uber से करती हैं रात में सफर तो इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो

अगर आप रात में ऑफिस से आते समय या किसी पार्टी से वापस आते समय उबर से सफर करते हैं तो आपको कुछ सेफ्टी टिप्स जरूर फॉलो करनी चाहिए। आप अपने परिवार के किसी सदस्य को लोकेशन भेज सकती हैं।

ways to be safe while taking an ola or uber at night in hindi

हर रोज कई महिलाएं ऑफिस से घर जाने के लिए ऑफिस कैब, ओला या उबर का यूज करती हैं, लेकिन कैब का यूज रात में करते समय आपको कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो करना चाहिए। कैब बुक करते वक्त आपको ड्राइवर की जानकारी चेक करनी चाहिए और अगर उसके रिव्यू मेंशन हैं तो वह भी जरूर देखें।

1) अपनी लोकेशन को करें शेयर

how to be safe while taking an ola or uber at night

कैब में बैठने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के एक या दो सदस्यों को अपना लोकेशन जरूर भेंजे। इससे आपके परिवार वाले आपकी लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे और अगर आपकी कैब सफर के दौरान कहीं पर रूकती है तो वह भी वो चेक कर पाएंगे। इससे आपकी लोकेशन के बारे में आपके परिवार को पूरी जानकारी रहेगी और यह भी देख पाएंगे कि आपको घर पहुंचने में कितना समय लगेगा और अगर सफर के समय आपको कोई परेशानी होती है तो आप इमरजेंसी बटन पर क्लिक करके उन्हें जानकारी भी दे सकती हैं।

2)कॉल पर करें बात

अगर आपको यह लगता है कि कैब ड्राइवर सही से गाड़ी नहीं चला रहा है या फिर आपसे गलत व्यवहार कर रहा है तो आपको तुरंत अपने फ्रेंड या फैमिली के किसी सदस्य को कॉल करके यह जानकारी देनी चाहिए और उनके साथ कार का नंबर और ड्राइवर की सारी जानकारी शेयर करनी चाहिए। इसके अलावा आप उन्हें पुलिस में सूचना देने के लिए भी कह सकती हैं। ध्यान रखें कि रात में ट्रैवल करते समय आपके पास पावर बैंक जरूर होना चाहिए ताकि फेन की बैटरी खत्म न हो। इससे आप अपनी जानकारी किसी के साथ भी शेयर कर पाएंगी और बैटरी प्रॉब्लम भी नहीं होगी।इसे जरूर पढ़ें: Women Safety: ऑफिस से निकलने में हो गई है देर रात तो 5 बातों का रखें खास ख्‍याल

3)गाड़ी का नंबर और ड्राइवर नेम चेक करना है जरूरी

ध्यान रखें कि जब भी आप ओला या उबर का यूज करें तो गाड़ी का नंबर चेक करके ही बैठे क्योंकि अक्सर ड्राइवर अपनी कार की डिटेल्स को अपडेट नहीं करवाते हैं और इससे आपको सेफ्टी प्रॉब्लम भी झेलनी पड़ सकती हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि ड्राइवर आपको उस रूट से ही ले जाए जो आप जानती हों और वह अपनी लोकेशन ऑन करके ही राइड करे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP