जानिए, भारत में बैरिस्टर बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता और कहां कर सकते हैं अप्लाई

अगर आपने भारत में किसी संस्थान से अपनी कानूनी शिक्षा पूरी की है, तो आप वकील बन जाते हैं लेकिन अगर आपने इंग्लैंड में कानून की पढ़ाई की है, तो आप बैरिस्टर बन जाते हैं।

What qualification of a barrister

अगर आपने भारत में किसी संस्थान से अपनी कानूनी शिक्षा पूरी की है, तो आप वकील बन जाते हैं लेकिन अगर आपने इंग्लैंड में कानून की पढ़ाई की है, तो आप बैरिस्टर बन जाते हैं। बैरिस्टर अधिकतर अदालती वकालत और मुकदमेबाजी में विशेषज्ञ होते हैं। भारत में, कोई भी व्यक्ति जो अधिवक्ता है, उसे बैरिस्टर कहा जा सकता है। अगर उसे सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालयों में अभ्यास करने के लिए भर्ती कराया गया हो। भारत में बैरिस्टर बनने के लिए पात्रता मानदंड यह है कि आपकी आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए और आपने अधिवक्ता के रूप में पांच वर्ष का अभ्यास पूरा कर लिया हो। असल में Barrister का हिन्दी अर्थ अधिवक्ता, अभिभाषक और उर्दू में वकील होता है।

बैरिस्टर बनने की प्रक्रिया

What is a barrister called in India

1. शैक्षिक योग्यता(Educational qualification)

बैरिस्टर बनने के लिए, आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB (बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) की डिग्री प्राप्त करनी होगी। यह 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है, जिसमें कानून के अलग-अलग पहलुओं का अध्ययन शामिल है। LLB के बाद, आप LLM (मास्टर ऑफ लॉ) में भी मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, जो आपको किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने में मदद करेगा।

2. बैरिस्टर के लिए कोर्स(Course for Barristers)

LLB के बाद, आपको खास तौर पर बैरिस्टर कोर्स का अध्ययन करना होगा। यह कोर्स 1 साल का होता है और इसमें वकालत के लिए जरूरी व्यावहारिक प्रशिक्षण और ज्ञान शामिल होता है। कुछ विश्वविद्यालय और संस्थान एक साथ ही 5 साल का BA.LLB (बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) कार्यक्रम भी प्रदान करते हैं।

3. बार काउंसिल की परीक्षा (Bar Council Exam)

बैरिस्टर कोर्स पूरा करने के बाद, आपको भारतीय बार काउंसिल द्वारा आयोजित बार काउंसिल परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा कठिन होती है और इसमें कानून के अलग-अलग विषयों पर आपकी समझ का मूल्यांकन किया जाता है। परीक्षा पास करने के बाद, आप वकील बनने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Best College in Patna after 12th: क्या आप भी 12वीं के बाद बनाना चाहते है अच्छा करियर, तो पटना के इन टॉप 10 कॉलेज में करें पढ़ाई

बीए एलएलबी (बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ) या LLB (बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ) करने के बाद कानून के क्षेत्र में पांच और तीन साल की डिग्री है। इस कोर्स में कला स्ट्रीम के विषयों के साथ-साथ कानून का अध्ययन भी शामिल होता है। बीए एलएलबी में इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र जैसे विषयों का सैद्धांतिक ज्ञान दिया जाता है और इसे पेशेवर कानूनी ज्ञान के साथ जोड़ा जाता है। इस कोर्स को करने के लिए कक्षा 12वीं के बाद एडमिशन लिया जा सकता है। बीए एलएलबी में प्रवेश के लिए CLAT के अलावा AILET और LSAT जैसी प्रवेश परीक्षाएं भी दी जा सकती हैं।

What is barrister called in India

बीए एलएलबी करने के बाद कई करियर के विकल्प उपलब्ध होते हैं, जैसे कि कानूनी परामर्शदाता, वकील, अधिवक्ता, कानूनी व्यवसायी, न्यायाधीश, मध्यस्थ। बीए एलएलबी करने वाले पेशेवर कानून, न्यायपालिका, न्याय, और कानूनी प्रणाली के सभी क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। इसके अलावा, वे एलएलएम और एमबीए जैसी आगे की डिग्री भी कर सकते हैं।

भारत के टॉप 5 नेशनल लॉ स्कूल

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु

यह भारत का पहला राष्ट्रीय लॉ स्कूल है और इसे लगातार भारत के सर्वश्रेष्ठ लॉ स्कूलों में से एक माना जाता है। एनएलएसआइयू अलग-अलग प्रकार के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लॉ प्रोग्राम प्रदान करता है, साथ ही पीएचडी कार्यक्रम भी प्रदान करता है।

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू), दिल्ली

यह भारत का दूसरा राष्ट्रीय लॉ स्कूल है और यह अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। शिक्षण और अनुसंधान। एनएलयू कई प्रकार के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में लॉ प्रोग्राम ऑफर करता है, साथ ही पीएचडी कार्यक्रम भी प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: Patna HC 2024: पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर समेत इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (नाल्सर), हैदराबाद

यह भारत का तीसरा राष्ट्रीय लॉ स्कूल है और इसे भारत के अग्रणी लॉ स्कूलों में से एक माना जाता है। नालसर कई प्रकार के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में लॉ प्रोग्राम ऑफर करता है, साथ ही पीएचडी कार्यक्रम भी प्रदान करता है।

barrister called in India

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो अलग-अलग प्रकार के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम ऑफर करता है। जामिया मिलिया इस्लामिया अपनी मजबूत छात्र सक्रियता और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, पश्चिम बंगाल

यह एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान है जो बी.टेक. लॉ में। आईआईटी खड़गपुर का लॉ प्रोग्राम अपनी नवीन पाठ्यक्रम और अनुसंधान के अवसरों के लिए जाना जाता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP