प्यार और रिश्ते की शुरुआत अक्सर बहुत खूबसूरत होती है, लेकिन कई बार इसमें ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जो असहज और चिंताजनक हो सकती हैं। ऐसी ही, एक स्थिति तब पैदा होती है जब आपका पार्टनर शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के लिए आप पर दबाव डालता है। यह दबाव आपको असहज महसूस कराने के साथ-साथ आपके रिश्ते में भी एक बड़ी खतरे की घंटी साबित हो सकती है। एक स्वस्थ रिश्ते की नींव आपसी सहमति, सम्मान और समझ पर टिकी होती है, और यदि इनमें से किसी भी चीज की कमी महसूस हो, तो सतर्क हो जाना जरूरी होता है। अगर आप भी ऐसी किसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह आपके रिश्ते के लिए क्यों चिंताजनक है और आप इस दबाव से खुद को कैसे बचा सकती हैं। आइए रिलेशनशिप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानते हैं, जो आपको इस मुश्किल परिस्थिति से निपटने में मदद कर सकते हैं।
शादी से पहले दबाव में फिजिकल होने से बचने के टिप्स
अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें
अपने पार्टनर को शांति से और स्पष्ट रूप से बताएं कि आप इस दबाव से असहज हैं और शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें यह समझने की कोशिश करें कि आपके अपने मूल्य, विश्वास या समय सीमाएं हैं जिनका आप सम्मान करते हैं।
अपनी सीमाओं को बरकरार रखें
एक बार जब आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर देते हैं, तो अपनी सीमाओं पर टिके रहें। उनके दबाव या भावनात्मक ब्लैकमेल में न आएं। "नहीं" कहने में संकोच न करें और अपने फैसले पर अडिग रहें। साथ ही, यह जानने की कोशिश करें कि आपका पार्टनर ऐसा दबाव क्यों बना रहा है।
बातचीत के लिए तैयार रहें
इस मुद्दे पर खुलकर और ईमानदारी से बातचीत करने के लिए तैयार रहें। पार्टनर की बातों को सुनें कि वे क्या कह रहे हैं और अपनी बात भी रखें कि आप क्या चाहती हैं। एक स्वस्थ रिश्ते में संवाद बहुत महत्वपूर्ण होता है।
अपने मूल्यों पर टिके रहें
आपके व्यक्तिगत मूल्य और विश्वास आपकी पहचान का हिस्सा हैं। किसी के दबाव में आकर उन्हें न छोड़ें। एक ऐसा पार्टनर जो आपका सम्मान करता है, वह आपके मूल्यों का भी सम्मान करेगा। अगर आपको इस स्थिति से निपटने में कठिनाई हो रही है, तो आप किसी भरोसेमंद दोस्त, परिवार के सदस्य या काउंसलर से सलाह ले सकते हैं। वे आपको निष्पक्ष दृष्टिकोण और मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पहली डेट में ही पहचान सकती हैं लड़के का नेचर, गलत रिश्ते में फंसने से बचाएंगे ये 7 संकेत
रिश्ते के भविष्य पर विचार करें
अगर आपका पार्टनर आपकी सीमाओं का सम्मान करने को तैयार नहीं है और लगातार दबाव बनाता रहता है, तो आपको इस रिश्ते के भविष्य पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। एक ऐसा रिश्ता जहाँ आपकी भावनाओं और सीमाओं का सम्मान नहीं किया जाता, वह लंबे समय तक खुशहाल नहीं रह सकता है।
इसे भी पढ़ें-आपके पार्टनर में भी दिख रहे हैं ये 5 लक्षण तो तुरंत बना लें दूरी, वरना हो सकता है टॉक्सिक रिलेशन
अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपनी भावनात्मक और शारीरिक सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अगर आपको रिश्ते में असुरक्षित महसूस हो रहा है या आपका पार्टनर अपमानजनक व्यवहार कर रहा है, तो इस रिश्ते से बाहर निकलना ही सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-फिजिकल रिलेशनशिप के अलावा भी ये 4 चीजें आपके साथ करना चाहता है आपका पार्टनर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों