बच्चें अगर देखते हैं ज्यादा कार्टून तो इन टिप्स की लें मदद

Cartoon Addiction: बच्चे कार्टून देखना बहुत पसंद करते हैं। मगर एक समय के बाद यह आदत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसे आप कुछ आसान टिप्स की मदद से दूर कर सकते हैं। 

 
cartoon addiction

Cartoon Addiction: छोटा भीम से लेकर मोटू-पतलू तक, बच्चे कॉर्टून देखना बहुत पसंद करते हैं। जैसे ही बच्चों को थोड़ा समय मिलता है वो टीवी चलाकर कार्टून देखना शुरू कर देते हैं। बहुत बार इस आदत की वजह से बच्चों की आंखों और पढ़ाई पर प्रभाव पड़ने लग जाता है। इस आर्टिकल में जानें ऐसा होने पर आपको क्या करना है।

बच्चों की टीवी देखने का टाइम निर्धारित करें

Cartoon Addiction

बच्चों की घंटों तक की टीवी देखने की आदत आप समय निर्धारित करके आसानी से छुड़वा सकते हैं। आप दिन में केवल 50 से 80 मिनट तक की बच्चों को टीवी देखने दें। इसके अलावा कोशिश करें कि आप इस टाइम को भी धीरे-धीरे कम कर करने की कोशिश करें। (टीवी की दीवानगी बच्चों को पहुंचाती है नुकसान)

बच्चों को दें कार्टून से अच्छा ऑप्शन

बच्चों की कार्टून छुड़वाने से पहले आपको उन्हें कोई ऐसा ऑप्शन देना होगा जो उन्हें पसंद हो। अगर आप बच्चों को कार्टून ना देखने की बजाए पढ़ाई करने के लिए कहेंगे, तो ये सही नहीं है। इससे बच्चों को गुस्सा आएगा। सही यह होगा कि आप बच्चों के साथ पार्क जाएं और इनडोट गेम्स खेंले।

काटूर्न चैनल करा दें बंद

cartoon additction

आजकल टीवी पर आपको कौनसा चैनल देखना है, यह आप खुद डिसाइड कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप काटूर्न चैनल को बंद करा दें। या सिर्फ 1 चैनल चलने दें। ऐसा करने से बच्चों का घंटों तक टीवी के सामने बैठने का मन नहीं करेगा।

बच्चों को प्यार से समझाएं

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि बच्चों के साथ गुस्से से पेश ना आएं। बच्चों के साथ आप जितना गुस्सा करेंगे, बच्चे आपकी बातें उतनी ही कम सुनेंगे।

इसे भी पढ़ेंःसिंगल चाइल्ड को अक्सर करना पड़ता है इन चुनौतियों का सामना

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP