सर्दियों के मौसम में अगर आपको गार्डन में पानी देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको सप्लाई सिस्टम सेट करने की जरूरत पड़ सकती है। अगर पहले से लगा हुआ है तो कैसे ठीक करें? इसमें से रिसाव हो रहा है या इसके अटैचमेंट खराब हो गए हैं, तो आप फिटिंग को कैसे बदलें?
आपको अपने बगीचे की पाइप की लास्ट फिटिंग को कैसे बदलना चाहिए? पाइप को बाहरी नल से जोड़ने से लेकर आखिर में स्प्रेयर को बदलना हो इन सबसे जुड़ी जानकारी के लिए हम आपकी मदद कर सकते हैं। पानी की सही सप्लाई के लिए आपको इन नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे कम समय में गार्डन को भरपूर पानी दिया जा सके।

बगीचे की होज फिटिंग यानी पानी की नली फिटिंग को पानी की सप्लाई के लिए जोड़ना एक सरल प्रक्रिया हो सकती है, जिसमें कुछ बुनियादी इक्विपमेंट और मटेरियल का इस्तेमाल करके पूरा किया जा सकता है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
इसे भी पढ़ें: अपनी अनुपस्थिति में भी इन तरीकों से दे सकेंगी पौधों में पानी
ऐसे मटेरियल इकट्ठा करें:
- गार्डन की चौड़ाई और लंबाई के हिसाब से होज चुनें
- होज कनेक्टर (क्विक कनेक्ट या स्क्रू-ऑन)
- होज क्लैंप
- एडजस्ट करने लायक रिंच या वायर कटर चुनें
- होज कनेक्टर के लिए टेफ्लॉन टेप अगर इसकी जरूरत हो सके तो ले लें
होज कनेक्टर तैयार करें:
अगर आप क्विक कनेक्ट होज कनेक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि कनेक्टर के दोनों छोरों पर रबर गैसकेट ठीक से लगे हुए हैं। गैस्केट का दो सतहों के बीच सील बनाने के काम आता है। उदाहरण के लिए, गार्डन में पाइपलाइन बिछाते समय पाइप के दो टुकड़ों के बीच सील बनाने के लिए पाइप गैस्केट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पाइप के बीच एयर लीक होने की गुंजाइश कम हो जाती है।
अगर आप स्क्रू-ऑन होज कनेक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टेफ्लॉन टेप प्लंबिंग कामों के लिए एक साथ जोड़े जाने वाले पाइप थ्रेड को सील करने में कुछ लपेटों के साथ कनेक्टर के थ्रेड्स को लपेट दें ताकि लीक को रोका जा सके।
वाटर सप्लाई के लिए गार्डन के होज ऐसे करें फिटिंग
- होज को उस लंबाई में काटें जितने में आपको वाटर सोर्स तक पहुंचने के लिए जरूरी है।
- होज के कटे हुए सिरे पर कनेक्टर के स्लाइड को सेट करें। यह जांच लें कि कनेक्टर ठीक से जुड़ा हुआ है और घूमता नहीं है।
- इसके बाद क्लैंप को होज के ऊपर से कनेक्टर के पास रखें।
- फिर क्लैंप को कसकर कसें ताकि नली और कनेक्टर के बीच एक मजबूत कनेक्शन बन सके।
- होज के दूसरे सिरे को वाटर सोर्स, जैसे नल या वाटरिंग पोस्ट से कनेक्ट करें। यह तय करें कि कनेक्शन सुरक्षित तरीके से सेट किया गया है और कोई लीकेज नहीं हो रहा है।
- आखिर में पानी के नल को चालू करें और नली में ज्वाइंट पर लीकेज की अच्छे से जांच करें। अगर कोई लीक मिलता है, तो कनेक्शन को कस लें या टेफ्लॉन टेप से जोड़ दें।
अब आप अपनी गार्डन की होज का इस्तेमाल पानी देने या दूसरे कामों के लिए कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पीने वाले पानी की क्वालिटी चेक करने के 5 आसान तरीके
वाटर सप्लाई के फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स
- हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली होज और फिटिंग मटेरियल का इस्तेमाल करें।
- होज को गर्म सतहों से दूर रखें।
- होज को ज्यादा न घुमाएं, इससे पाइप में ही टूटने का डर होता है।
- जब होज इस्तेमाल में न हो तो पानी के नल से इसे डिस्कनेक्ट कर दें।

इन आसान तरीकों का पालन करके आप सर्दी के मौसम में गार्डन में अच्छी मात्रा में वाटर रिसोर्सेज अवेलेबल कर सकते हैं। अगर आपको इसके बाद भी गार्डन में वाटर सप्लाई सेट करने में समस्या हो रही है, तो आपको प्लंबर की मदद लेनी चाहिए।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों