उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रीय आय व योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति दी जा रही है। इस छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-25 सत्र के लिए कैसे ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। यूपी एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज राष्ट्रीय आय और योग्यता की पहचान कर के योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा मुहैया करा रही है। ऐसे छात्र जो यूपी एनएमएमएस यानी नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं, वे अगस्त 2023 में शुरू हुई ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। यूपी एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2023 के लिए क्या दिशा निर्देश,शेड्यूल, स्कूल लिस्ट और इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी के लिए आप डिटेल में दी गई स्कीम पढ़ सकते हैं। यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप बच्चों की अच्छी शिक्षा हासिल करने में उपयोगी साबित हो सकता है। बच्चों को सरकारी कोष से मिलने वाली आर्थिक मदद उनकी पढ़ाई में पंख लगाने का काम कर सकता है।

यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप में खास तौर पर कक्षा 8वीं के छात्र अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार योजना द्वारा दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप के लिए वे बच्चे अप्लाई कर सकते हैं, जिनके माता-पिता का सालाना इनकम 3,50,000 से कम होनी चाहिए। कैसे आप अपने परिवार की नेशनल इनकम जान सकते हैं? ऐसे परिवार जिनकी नेशनल इनकम एक स्पेसिफिक पीरियड के दौरान किसी अर्थव्यवस्था में प्रोड्यूस लास्ट सपोर्ट सर्विस और वस्तुओं का टोटल वैल्यू है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि बाल कटाने से लेकर ,आवास तक, हेल्थ फैसिलिटी से लेकर नेशनल डिफेंस तक इसमें सब कुछ शामिल होता है। नेशनल इनकम को सामान्य तौर पर जीडीपी यानी ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट भी कहा जाता है।
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए कब है आखिरी तारीख?
एप्लिकेशन फॉर्म 23 अगस्त 2023 से शुरू हो गई है, इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2023 है। इसके लिए उम्मीदवार को पूरा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख भी 18 सितंबर 2023 है। यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए एग्जाम डेट 05 नवंबर 2023 है, जिसमें परीक्षा से पहले यूपी सरकार के entdata.co.in वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है।
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। स्कॉलरशिप अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अपना आय प्रमाण पत्र यानी इंकम सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। ऐसे उम्मीदवार जो एससी-एसटी यानी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन, पीएच यानी फिजिकल हैंडीकैप जैसी श्रेणी से आते हैं, उन्हें अपनी श्रेणी या कास्ट सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा।
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप कैसे अप्लाई करें और किन बातों का ध्यान रखें?
- यूपी 2023 नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप टेस्ट अप्लाई करते वक्त आपको किस बात की सावधानी रखनी चाहिए?
- यूपी एनएमएमएस 2023 के लिए शेड्यूल और ऑनलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें सभी डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद इकट्ठा कर लें- जैसे, हैंड राइटिंग, एलिजिबिलिटी, आईडी प्रूफ, एड्रेस डिटेल्स और बेसिक डिटेल्स शामिल है।
- इसमें टेस्ट फॉर्म से जुड़ी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के तैयार रखें- जैसे, फोटो, सिग्नेचर, आईडी और थम्ब प्रूफ।
- एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने से पहले सभी कॉलम को ध्यान से प्रिव्यू और चेक कर लें।
- इसमें किसी भी उम्मीदवार के लिए एप्लिकेशन फीस नहीं जमा होगी।
- आखिरी में फॉर्म सबमिट करने के बाद फ्यूचर में रेफरेंस के लिए ध्यान से प्रिंट आउट ले लें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों