घर बैठे ऑनलाइन ऐसे बनवाएं सीनियर सिटीजन कार्ड, सरकारी योजनाओं में मिलेगा इसका फायदा

सीनियर सिटीजन कार्ड भारत सरकार द्वारा 60 साल या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए जारी किया गया एक पहचान पत्र है। यह कार्ड कई सरकारी योजनाओं, छूट का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

 
eligible for senior citizen in India

अक्सर बुढापे में लोगों को चिंता होती है। इसलिए सरकार कई फायदेमंद योजनाएं सिनियर सिटिजन्स के लिए भी लॉन्च करती है। लेकिन इन योजनाओं के लिए कई तरह के डॉक्युमेंट्स के चलते वे इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। साथ अब सिनियर सिटिजन को हर तरह के आईडी की जरूरत नहीं है। अब वे बड़ी आसानी से सिनियर सिटिजन कार्ड बनवा कर कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन कार्ड भारत सरकार द्वारा 60 साल या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए जारी किया गया एक पहचान पत्र है। यह कार्ड कई सरकारी योजनाओं, छूट और लाभों का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

What are the benefits of senior citizen card in India

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

  • भारत के राष्ट्रीय पोर्टल की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर
  • सीनियर सिटीजन कार्ड सर्च करें और अपने राज्य के हिसाब से सेलेक्ट करें।
  • फिर New Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में आधार नंबर और ओटीपी जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • अब लॉगिन आईडी और ओटीपी के जरिए साइट में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें मांगी गई सारी डिटेल जैसे पर्सनल डिटेल और फोटो अपलोड कर दें।
  • अब सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के कुछ दिनों के बाद आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा।
What are benefits of senior citizen card in India

वरिष्ठ नागरिक कार्ड के फायदे

  • रेलवे किराए में छूट
  • हवाई यात्रा के टिकट में छूट
  • सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज
  • दूसरे अस्पतालों में इलाज की छूट
  • एफडी पर जनरल पब्लिक से ज़्यादा ब्याज
  • पोस्ट ऑफिस की इन्वेस्टमेंट स्कीम में ज़्यादा फायदे
  • सरकारी कंपनियों एमटीएनएल और बीएसएनएल के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज और मंथली रिटेल चार्ज में छूट

इसे भी पढ़ें: Senior Citizens Savings Scheme 2023: बुजुर्गों की सेविंग स्कीम से पैसे निकालने के लिए बदले ये बड़े नियम

वरिष्ठ नागरिक कार्ड के कुछ और फायदे

  • भारतीय रेलवे टिकटों पर छूट
  • आईआरसीटीसी काउंटर पर टिकट बुक करना आसान
  • उड़ानें और सार्वजनिक बस पास या टिकट बुक करते समय छूट
  • सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, अदालतों आदि में प्राथमिकता वाली सेवाएं
  • उपयोगिता बिलों पर छूट
  • वृद्धाश्रम का लाभ
  • इनकम टैक्स में राहत
  • एमटीएनएल और बीएसएनएल इंस्टॉलेशन में प्राथमिकता
the benefits of senior citizen card in India

सीनियर सिटीजन की उम्र क्या होनी चाहिए?

आयकर अधिनियम, 1961 के मुताबिक, 60 साल से ज़्यादा उम्र और 80 साल से कम उम्र के लोगों को सीनियर सिटीजन माना जाता है। वहीं, 80 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को सुपर सीनियर सिटीजन कहा जाता है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, 60 साल से ज़्यादा उम्र के पुरुष और 45 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाओं को सीनियर सिटीजन माना जाता है। मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, जनशताब्दी जैसी ट्रेनों में पुरुष सीनियर सिटीजन को 40 फीसदी और महिला सीनियर सिटीजन को करीब 50 फीसदी की छूट मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Senior Citizen को ट्रेन में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, आप भी उठाएं लाभ

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई पोर्टल हैं

वरिष्ठ नागरिकता कार्ड पोर्टल

इस पोर्टल पर जाकर आप वरिष्ठ नागरिकता कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप 14567 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं।

राष्ट्रीय पोर्टल

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के इस पोर्टल पर वृद्धजनों के लिए एकीकृत कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी मिलती है। इसमें कार्यक्रम के लक्ष्य, उद्देश्य और दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

पेंशनर्स पोर्टल

इस पोर्टल पर वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कर लाभ, यात्रा और स्वास्थ्य देखभाल जैसी सुविधाओं के बारे में भी बताया गया है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP