कहीं आपका भी SIM कार्ड तो नहीं होने वाला है बंद, ऐसे करें चेक

अगर आप भी करती हैं Bsnl का SIM कार्ड इस्तेमाल तो कुछ बातों को जान लें।

bsnl sim cards

सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल रहा हैं कि जिसमें दावा यह किया जा रहा है कि Bsnl का SIM कार्ड बंद होने वाले है। बता दें कि यह खबर पूरे तरीके से गलत है। Bsnl का SIM कार्ड बंद नहीं होने वाला है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बात की जानकारी दी हैं कि इस खबर पूरे तरीके से गलत है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि Bsnl ने कुछ नए रूल को बनाया है।

Fact Check ने जानें क्या कहा

Sim Card Bsnl

PIB Fact Check ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दर्शकों को इस बात की जानकारी दी है कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी है। बीएसएनएल कभी भी ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजा है। मौजूदा वक्त को गुमराह करने के लिए ऐसी खबर को भेजी जा रही हैं। पीआईबी का कहना है कि आपको इन बातों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए।

24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगा SIM

अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करती हैं तो आपको कुछ चीजों का विशेष ख्याल रखना होगा। अगर आपने केवाईसी नहीं करवाया है तो आपको तुरंत केवाईसी करवा लेना चाहिए। वहीं आप सुन रहे होगे कि सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएंगा। यह दावा पूरी तरीके से गलते हैं। मौजूदा समय में देश में सही और सटीक जानकारी ना मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे मे आपको सरकारी PIB Fact Check को ऑफिशियल अकाउंट जरूर चेक करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रहा Sim Card से जुड़ा फ्रॉड, जानें कैसे

फेक न्यूज पर ना करें विश्वास

फेक न्यूज के आने के बाद से ही आपको थोड़ा और भी सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी खबर पर आप विश्वास ना करें। बता दें कि bsnl में कंपनी की ओर से ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजा जा रहा है। ऐसे में आपको जहां से भी यह जानकारी मिली है यह खबर पूरे तरीके से गलत है। ऐसी खबरों पर आपको विश्वास नहीं करना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP