अगर अभी तक आपने अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है, तो आप इन आसान तरीकों खुद से ही घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको नगर निगम या फिर पंचायत के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ (अमेंडमेंट) बिल, 2023 के तहत, बर्थ सर्टिफिकेट को एक डिजिटल दस्तावेज के तौर पर जारी किया जाएगा। यह दस्तावेज आधार नंबर से लिंक होगा। इससे बर्थ सर्टिफिकेट की सुरक्षा और विश्वसनीयता बनी रहेगी।
क्या है रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ (अमेंडमेंट) बिल, 2023
असल में, 1 अक्टूबर से जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम, 2023 लागू है। जिससे, अब बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आधार कार्ड की तरह ही सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर किया जा सकता है। स्कूल एडमिशन से लेकर वोटर ID बनवाने, सरकारी नौकरी में वेरिफिकेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बनवाने में भी बर्थ सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया तो इसे ऑनलाइन ऐसे बनाया जा सकता है जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।
आप आधार कार्ड की जगह जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं। 1 अक्टूबर, 2023 से, बर्थ सर्टिफिकेट को आधार कार्ड की तरह ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में मान्यता दी गई है। इसका मतलब है कि आप कई सरकारी सेवाओं और सुविधाओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ (अमेंडमेंट) बिल, 2023 के तहत बर्थ सर्टिफिकेट के क्या हैं फायदे
बर्थ सर्टिफिकेट इन कामों के लिए है जरूरी
- प्रूव ऑफ एज
- राशन कार्ड के लिए
- स्कूल और कॉलेज एडमिशन
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट बनवाने के लिए
- मतदान के लिए
- इमिग्रेशन प्रोसेस के लिए
- आधार बनवाने के लिए
- नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR)
- सरकारी नौकरी
- मैरिज सर्टिफिकेट
- सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए
- माता-पिता की पहचान

बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- पेरेंट्स का आधार कार्ड या पहचान पत्र
- पेरेंट्स का जन्म प्रमाणपत्र या मैरिज सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड, वोटर आई कार्ड और एड्रेस प्रूफ
- अस्पताल या नर्सिंग होम से मिलने वाला जन्म पत्र का प्रमाण
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या मार्कशीट
इसे भी पढ़ें: घर पर बैठे-बैठे बनवाएं अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, जानें पूरा प्रोसेस
ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करें आवेदन
- आवेदक को केंद्र सरकार की जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट https://serviceonline.gov.in/ पर जाना होगा।
- एप्लीकेशन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर संबंधित रजिस्ट्रार को मेल करें। डाक से डाक्यूमेंट्स न भेजें।
- रजिस्ट्रार को आवेदन मिलते ही आवेदक की ईमेल आईडी पर कंफर्मेशन का मेल आएगा।
- वेबसाइट पर एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर डालकर आप अपने आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर के पते पर बर्थ सर्टिफिकेट पहुंच जाएगा।

आसान तरीके से अप्लाई करने के लिए क्या है एमएमपी
ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) के तहत पंचायत एंटरप्राइज सूट (पीईएस) के हिस्से के रूप में इस वेबसाइट को विकसित किया गया। सर्विसप्लस मेटा-डेटा के आधार पर ई-सेवा वितरण ढांचा, जो नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक-सेवाएं प्रदान करने के लिए लो कोड- नो कोड (एलसीएनसी) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। यह एप्लिकेशन सीखने में आसान है और थोड़े प्रयास या कम स्किल सेट होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एप्लिकेशन के जरिये आसानी से ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट के लिए रजिस्टर किया जा सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik/ServicePlus
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों