How To Get Caste Certificate Online: इन दिनों जनगणना की खूब चर्चा हो रही है। भारत सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में जातिय जनगणना के फैसले पर मुहर लगा दी है। सरकार का कहना है कि जनगणना केंद्र सरकार का एक विषय है। ऐसे में जाति के आधार पर जनगणना करने से सरकार को आंकड़ों के अनुसार, सरकारी योजनाओं को सटीकता से बनाने में मदद मिलेगी।
जातिय जनगणना की बात सामने आने के बाद से ही जाति प्रमाण पत्र की अहमियत बढ़ती नजर आ रही है। अब तक सरकारी नौकरियों, स्कॉलरशिप्स, आरक्षण में इस्तेमाल होने वाला यह डॉक्युमेंट अब जनगणना में भी काम आने वाला है। अब तक लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आप ऑनलाइन भी कास्ट सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानें, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनता है?
यह भी देखें- क्या होती है जाति गणना? जानिए सबसे पहले भारत में कब और किसने कराई थी
अगर आप भी ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। हर जाति प्रमाण पत्र के लिए राज्य की अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट होती है। यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं, तो आप edistrict.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसी तरह यदि आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं, तो आप serviceonline.bihar.gov.in की साइट पर जानकर जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप जिस भी राज्य से ताल्लुक रखते हैं, उसका नाम गूगल पर लिखें और साथ में Caste Certificate लिखकर सर्च करें।
यह भी देखें- क्या है No Caste और No Religion सर्टिफिकेट, कौन कर सकता है आवेदन? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।