How To Update DOB In Aadhaar Without Certificate: स्कूल-कॉलेज से लेकर जरूरी कार्यों में मुख्य दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है। आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके माध्यम में हमारे सभी कार्य जुड़े हुए हैं फिर चाहें वह बैंक से जुड़ा कार्य हो या नौकरी के लिए आवेदन। हर जगह पर व्यक्ति का वेरिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सब कुछ इस कार्ड के जरिए होता है। इसे कार्ड के बिना किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। अब ऐसे में लोग आधार कार्ड पर गलत जानकारी को तुरंत सही कराते हैं ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो। हालांकि कार्ड में किसी इंफॉर्मेशन को सही कराने या बदलवाने के लिए रिजल्ट या राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
क्या हो अगर आपका आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत हो। अब आपके दिमाग में प्रश्न और उत्तर दोनों एक साथ आएगा कि बर्थ सर्टिफिकेट और मार्कशीट देकर इसे सही करा सकते हैं। लेकिन जब क्या हो, जब आपके पास दोनों दस्तावेज न हो। चलिए जन सेवा केंद्र, रायबरेली के आकाश वर्मा से जानते हैं कि अगर इन डॉक्यूमेंट के न होने पर डेट ऑफ बर्थ को कैसे सही करा सकते हैं।
आधार कार्ड कहां करा सकते हैं अपडेट?
ऑफिशियल साइट UIDAI की वेबसाइट पर जाकर सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल का इस्तेमाल करके आप अपनी डेट ऑफ बर्थ में चेंज करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा जो आपकी जन्मतिथि को वेरिफाई कर सके। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर भी जाकर अपनी जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जानकारी अपडेट करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आपके पास भी हैं एक से ज्यादा Aadhaar Card? जानें इसके नुकसान
आधार कार्ड पर कैसे सही कराएं जन्म तिथि?
लेकिन अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट, हाई स्कूल या इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट नहीं है, तो भी आप आधार कार्ड पर अपनी जन्मतिथि अपडेट करवा सकते हैं। बता दें कि UIDAI ने इस प्रोसेस को काफी सरल बना दिया है, ताकि उन लोगों को दिक्कत न हो, जिनके पास जरूरी सर्टिफिकेट न हो, उन लोगों को भी परेशानी न हो जिनके पास उचित प्रमाणपत्र नहीं हैं। इसके अलावा अगर आपके पास ये दस्तावेज भी नहीं है, तो आप मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा कर जन्मतिथि चेंज करा सकते हैं।
वैलिड डॉक्यूमेंट का करें इस्तेमाल
अगर आपके आधार कार्ड पर जन्मतिथि गलत है या मिस है, तो आप Voter ID, Passport या PAN Card का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इन पर सही डेट ऑफ बर्थ है या नहीं। बता दें कि ये दस्तावेज आपकी जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए वैध माने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-आधार कार्ड में यह 1 चीज अपडेट करवाना होता है सबसे ज्यादा जरूरी, वरना बीच में ही अटक सकते हैं कई काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों