हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की रेखाओं के माध्यम से भविष्य का पता लगाया जा सकता है। जहां एक तरफ हाथों में मौजूद रेखाओं के जरिये कुछ ऐसे विशेष निशान बनते हैं जो आगे जीवन में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ पर्वतों का निर्माण होता है जो ग्रह से जुड़े होते हैं। ऐसे में अगर हाथों में मौजूद उन निशानों या फिर उन पर्वतों से संबंधित कुछ ज्योतिष उपाय किए जाएं तो यह बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हमारी हथेली पर शुक्र, शनि, गुरु आदि पर्वत स्थित हैं जो जीवन में होने वाली घटनाओं को निर्धारित करते हैं एवं शुभ-अशुभ परिणाम दर्शाते हैं। इसी कड़ी में अगर नौकरी में कोई बाधा आ रही है, व्यापार नहीं चल रहा, परीक्षा में पास नहीं हो पा रहे हैं या फिर करियर पर ब्रेक लग गया है तो हथेली पर मौजूद गुरु पर्वत को जागृत करने से यह परेशानियां दूर हो जाती हैं। आइये जानते हैं इस बारे में।
हथेली पर मौजूद गुरु पर्वत को कैसे जगाएं?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति के जीवन में आने वाली हर एक स्टेज के लिए कोई न कोई ग्रह जिम्मेदार होता है। ठीक ऐसे ही करियर के लिए गुरु यानी कि बृहस्पति ग्रह रेस्पोंसिबल है।
ऐसे में अगर करियर अच्छा चाहिए, सक्सेस से भरा हुआ चाहिए और आप खुद को टॉप ऑफ़ द वर्ल्ड देखना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि गुरु पर्वत से जुड़े आसान उपायों को आजमाएं।
यह भी पढ़ें:Palmistry For Career: किस हाथ की रेखाएं बताती हैं महिलाओं के करियर से जुड़ी बातें, जानें संकेत
जब आप अपने सीधे हाथ को देखते हैं तो हथेली के सीधी ओर इंडेक्स फिंगर के निचे गुरु पर्वत बनता है। ऐसे ही उल्टे हाथ में उल्टी तरफ इंडेक्स फिंगर के नीचे का हिस्सा गुरु पर्वत कहलाता है।
इस गुरु पर्वत को जागृत करने के लिए आप तीन काम कर सकते हैं। पहला काम गुरु का रंग पीला होता है। ऐसे में गुरु पर्वत पर हल्दी या पीले चंदन को रोजाना 5 बार गोलाई में लगाएं।
यह भी पढ़ें:Palmistry: क्या आपके भी पैरों में है ये निशान, मिलता है नाम और सम्मान
इसके अलावा, दूसरा काम आप ये कर सकते हैं कि गुरुवार के दिन गुरु पर्वत पर भगवान विष्णु का बीज अक्षर 'दं' लिखकर श्री हरि नारायण की पूजा करें या उनके स्तोत्र का श्रद्धा से जाप करें।
तीसरा काम यह है कि गुरु पर्वत पर भगवान विष्णु के चिन्ह 'शंख' की आकृति बनाएं और 'विष्णु सहस्त्रनाम' का पाठ करें। तीन में से कोई भी एक काम सफलता मिलने तक लगातार करना है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हथेली पर करियर में आगे बढ़ने के लिए गुरु पर्वत को कैसे जागृत करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों