herzindagi
cooler electricity consumption details

क्या आपको पता है AC के मुकाबले कूलर कितनी खर्च करता है बिजली? स्विच ऑन करते ही मीटर पर पड़ता है इतना फर्क

गर्मी के मौसम अधिकतर घरों में कूलर का इस्तेमाल होना आम बात है। लेकिन कई बार लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि अगर इसे 24 घंटे ऑन करके रखा जाए, तो कितना बिजली का बिल आएगा। चलिए जानते हैं एसी के मुकाबले कूलर कितनी बिजली खाता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 22:27 IST

How Much Electricity Does A Cooler: गर्मियों में बिजली का बिल बढ़ना एक आम बात है और इसके पीछे मुख्य वजह कूलर और एयर कंडीशनर का लगातार इस्तेमाल है। जून-जुलाई की चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए कई बार लोग 24 घंटे इन उपकरणों को चलाते हैं, जिसका सीधा असर आपके मासिक बिजली बिल पर पड़ता है। हालांकि, जब गर्मी अपने चरम पर होती है, तो कूलर की हवा भी कभी-कभी पंखे जैसी महसूस होने लगती है। ऐसी स्थिति में कई लोग तुरंत AC लगवाने का फैसला करते हैं। एसी बेशक मिनटों में कमरे को ठंडा कर देता है, लेकिन इसकी वजह से आने वाला मोटा बिजली बिल जेब ढीली कर देता है। यही कारण है कि आज भी बहुत से लोग बढ़ते बिल की चिंता के कारण कूलर को अपनी पहली पसंद मानते हैं। वर्तमान में, हर महीने बढ़ता बिजली का बिल एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। एसी जितनी तेज़ी से कमरे को ठंडा करता है, उतनी ही तेजी से आपके बिजली के मीटर की रीडिंग भी बढ़ाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कूलर को लंबे समय तक चलाकर रखा जाए, तो यह आपके बिजली बिल में कितना इजाफा करेगा? यकीनन, इस सवाल का जवाब दे पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसी के मुकाबले कूलर कितनी बिजली खाता है।

कूलर और एसी कितने वाट बिजली की करता है खपत?

Air Conditioner Electricity Consumption

आमतौर पर कूलर 100 से 250 वाट तक बिजली खपत करता है। वहीं कुछ बड़े डेजर्ट कूलर 300-400 वाट तक भी जा सकते हैं। वहीं एक 1.5 टन का AC प्रति घंटे 1000 से 2000 वाट बिजली की खपत कर सकता है। AC में कंप्रेसर और रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल होता है जो कमरे को ठंडा करने के लिए बहुत ज्यादा एनर्जी खींचते हैं।

इसे भी पढ़ें- मानसून में कूलर की हवा से हो रही चिपचिपाहट, करेंगी 50 रुपये की इस चीज का इस्तेमाल तो नहीं होगी दिक्कत

कूलर प्रति घंटे कितनी बिजली खाता है?

Air Cooler Electricity Consumption By Air Cooler

एयर कूलर न केवल सस्ते बल्कि घर में कहीं पर भी लगाए जाते हैं। एक नॉर्मल कूलर प्रति घंटे 100 से 200 वाट बिजली की खपत करता है। अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो यदि आप इसे 8 घंटे चलाते हैं तो लगभग 0.8 से 1.6 यूनिट बिजली खर्च होती है। वहीं अगर आप बाजार में बिकने वाले अन्य यानी बड़े या डेजर्ट कूलर लगाते हैं, तो यह थोड़ी ज्यादा बिजली लेते हैं। आमतौर पर 250 से 400 वाट तक है। अगर बात करें कूलर की तो 1.5 टन का AC प्रति घंटे 1500 से 2500 वाट यानी 1.5 से 2.5 यूनिट तक बिजली खींच सकता है।

एक महीने कूलर चलाने पर कितना आ सकता है बिल?

Air Cooler Electricity Consumption

अगर अब बात करें कि कूलर को एक महीने चलाने पर कितना बिल आ सकता है। बता दें कि यदि आप रोजाना 10 घंटे इसे चलाते हैं, तो महीने में 30 से 60 यूनिट रीडिंग की खपत हो सकती हैं। यह बिजली बिल में बढ़ोतरी का कारण बनता है। लेकिन आपको बता दें कि अगर कूलर पुराना है, तो अधिक बिजली खपत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- कूलर नहीं दे रहा ठंडी हवा? हो सकती है मोटर में हो ये छोटी सी दिक्कत, इन ट्रिक्स से करें सही

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
1 घंटे में AC कितनी बिजली खाता है?
अगर 1.5 टन का एसी है, तो आमतौर पर 1 घंटे में 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है। यह खपत एसी की रेटिंग और कमरे के तापमान पर भी निर्भर करती है। 
सबसे कम बिजली खाने वाला AC कौन सा है?
जब बिजली के बिल को कम करने की बात आती है, तो इसके लिए स्प्लिट एसी को आमतौर पर अच्छा माना जाता है। यह उन्नत तकनीक और बेहतरीन डिजाइन की वजह से विंडो एसी से बेहतर माना जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।