एंटरटेनमेंट के लिए सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो देखना हर किसी को पसंद है। अगर आप भी इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो देखती हैं, तो आपको गंजी चुड़ैल के बारे में जरूर पता होगा। यह नाम पहली बार सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह एक फनी और एंटरटेनिंग कैरेक्टर है।
गंजी चुड़ैल की कहानियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं और वह इसका जमकर लुत्फ भी उठा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर गंजी चुड़ैल कौन है, कहां से आई है और क्यों उसपर इतने मीम्स और वीडियो बन रहे हैं। अगर आपके मन में भी गंजी चुड़ैल को लेकर कुछ ऐसे ही सवाल गूंज रहे हैं, तो आइए यहां जानते हैं कि गंजी चुड़ैल कौन है और उसकी हिस्ट्री क्या है।
कौन है गंजी चुड़ैल?
गंजी चुड़ैल का कैरेक्टर रियल लाइफ बेस्ड बिल्कुल भी नहीं है, यह पूरी तरह से फिक्शनल है। जो मजेदार कहानियों और एंटरटेनमेंट के लिए तैयार किया गया है। इस कैरेक्टर की खासियत यह है कि इसके सिर पर बाल नहीं हैं और इसका डरावना लेकिन मजेदार रूप देखकर खूब हंसी आती है।
गंजी चुड़ैल का कैरेक्टर बनाने के पीछे का मास्टरमाइंड 9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर वाला फेमस यूट्यूब चैनल 'मजेदार कहानी' है। इस चैनल का मूल फोकस एनिमेटेड कहानियों पर है, जिसमें क्लासिक अकबर-बीरबल, तेनालीराम और पंचतंत्र शामिल है। लेकिन, कुछ समय पहले इन चैनल ने अपने कंटेंट में ट्विस्ट डालने के लिए कुछ कैरेक्टर बनाए, जिसमें से एक गंजी चुड़ैल भी था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में जहरीली हवाओं के बीच एक घर ऐसा भी जिसका AQI लेवल सिर्फ 10-15, जानिए पीटर सिंह और नीनो कौर के इस होम का राज
कहां से आई गंजी चुड़ैल?
गंजी चुड़ैल पर रिसर्च करने के साथ ही पता चला कि इस कैरेक्टर को श्रीराम पंचाल ने बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीराम पंचाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इसे छोटे से शुरू किया था, लेकिन यह जल्दी फेमस हो गया और फिर उन्होंने कहानियों को बेहतर बनाने पर काम किया।
श्रीराम पंचाल और उनकी टीम की टारगेट ऑडियंस यंग जनरेशन थी, लेकिन ब्रांड्स ने जल्द ही महसूस कर लिया कि यह कैरेक्टर GenZ से लेकर पचास साल से ऊपर के लोगों और हर जनरेशन को जोड़ सकता है।
गंजी चुड़ैल पर दिल्ली पुलिस ने भी बनाया है मीम
Ganji Chudail: Mujhse nahi, chot se daro! Helmet pehno!#RoadSafety#GanjiChudail pic.twitter.com/i8FaXkG0bX
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 30, 2024
गंजी चुड़ैल के फेमस होने के पीछे की वजह कई ब्रांड्स भी हैं। गंजी चुड़ैल अब सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रांड्स भी इसकी तरफ खींचे आ रहे हैं। स्विगी, नाइका, नेटफ्लिक्स ने अपनी एडवरटाइजमेंट्स में गंजी चुड़ैल कैरेक्टर का इस्तेमाल तो किया ही है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी गंजी चुड़ैल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया है.
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट किया था, जिसमें गंजी चुड़ैल की तस्वीर थी और वह लाल रंग का हेलमेट पहने नजर आ रही थी। फोटो पर कैप्शन में लिखा था- "सबको हेलमेट पहनाते हैं दिल्ली पुलिस वाले।" दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
नीना गुप्ता भी बनीं गंजी चुड़ैल
View this post on Instagram
ब्रांड्स के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी गंजी चुड़ैल की पॉपुलैरिटी का फायदा उठा रहे हैं। स्त्री 2 के रिलीज के टाइम भी फिल्म के कैरेक्टर्स के साथ गंजी चुड़ैल का कॉन्सेप्ट कनेक्ट किया गया था। वहीं अब स्त्री 2 के बाद नीना गुप्ता भी सोशल मीडिया पर गंजी चुड़ैल बनकर खूब वायरल हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram पर कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं देख रहा उल्टे-सीधे कंटेंट? ऐसे छुड़ाएं आदत
जी हां, हाल ही में यूट्यूब के इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की गई है, जिसमें नीना गुप्ता का गंजी चुड़ैल वाला अवतार देखने को मिल रहा है और उनके साथ तीन फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिखाई दे रही हैं।
गंजी चुड़ैल वाले इस नए क्लिप में नीना गुप्ता, एनिमेटेड कैरेक्टर के अवतार में दिखाई दे रही हैं और उनके साथ ब्यूटी लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर शिवशक्ति सचदेव, इशिता मंगल और शक्ति सिधवानी भी दिखाई दे रही हैं। इस वायरल क्लिप में तीनों इंफ्लुएंसर्स को नीना गुप्ता किडनैप पर कर लेती हैं और कहती हैं कि वह गंजी चुड़ैल मीम्स बनकर थक गई हैं और अब उसे बेब बनना है, नहीं तो वह तीनों के अकाउंट्स डिलीट कर देगी।
अकाउंट डिलीट होने के डर से तीनों इंफ्लुएंसर, गंजी चुड़ैल का मेकओवर करती हैं और GenZ स्टाइल वाली चुड़ैल बना देती हैं। गंजी चुड़ैल का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है।
उम्मीद करते हैं कि गंजी चुड़ैल के बारे में दिलचस्प फैक्ट्स आपको जरूर पसंद आएंगे। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: (Instagram @majedar_kahani_official and Neena Gupta Video)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों