आज के समय अधिकतर लोग फाइनेंस से जुड़े काम को करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप समझदारी के साथ इसका उपयोग करते हैं तो यह न केवल आपके लिए समय पर मददगार साबित हो सकता है बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर को भी मजबूत बनाता है। लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने में लापरवाही करते हैं, तो यह आपके सिबिल स्कोर को खराब कर सकता है। अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह वर्तमान में फाइनेंशियल कामों का अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि कई बार लोग अपना पुराना क्रेडिट कार्ड किन्हीं कारणों से बंद करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें यह डर लगा रहता है कि कहीं उनका क्रेडिट सिबिल स्कोर पर कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा। अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको इस प्रश्न के उत्तर के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही जानिए इसके पीछे की वजहें और इससे बचने के सही तरीके।
क्रेडिट कार्ड बंद करने से Cibil Score पर क्या पड़ता है असर?
जब आप किसी क्रेडिट कार्ड को बंद करते हैं, तो आपके क्रेडिट हिस्ट्री की अवधि कम हो जाती है। CIBIL या किसी भी अन्य क्रेडिट ब्यूरो के लिए आपकी लंबी क्रेडिट हिस्ट्री पॉजिटिव होती है। यदि आपका पुराना कार्ड 5 साल या उससे अधिक समय तक एक्टिव था, तो उसे बंद करने से आपकी एवरेज क्रेडिट हिस्ट्री छोटी हो सकती है, जिससे क्रेडिट सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है।
इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड बंद करने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास कुल 2 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट थी और आपने यह कार्ड बंद कर दिया, जिससे आपकी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट घटकर 1 लाख रह गई, तो आपका उपयोग अनुपात बढ़ जाएगा, जिससे CIBIL स्कोर पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है।
कब और कैसे बंद करा सकते हैं क्रेडिट कार्ड
अगर कोई वार्षिक शुल्क नहीं है, तो कार्ड को ओपन ही रखें। यदि कार्ड बंद करना ही है, तो पहले अपने बाकी कार्ड का यूज सीमित रखें ताकि क्रेडिट यूटिलाइजेशन कम रहे। सुनिश्चित करें कि क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले उसके सभी बकाया बिल जमा कर दिए गए हों। यदि कार्ड बहुत पुराना है, तो इसे बनाए रखना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री की लंबाई को बनाए रखता है।
इसे भी पढ़ें-अगर आपके पास है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड! इस्तेमाल से पहले जानें क्या हैं इसके नुकसान और फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों