Handbrake for vehicle: इमरजेंसी में ऐसे लगाएं कार का हैंड ब्रेक नहीं होगा कोई नुकसान

हैंड ब्रेक, कई बार एक्सीडेंट का कारण भी बन जाता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आपकी गाड़ी का हैंडब्रेक परफेक्ट कंडीशन में रहे और किसी भी इमरजेंसी में इंस्टेंट एक्टिव हो।

park should the handbrake be up or down

सभी कारों में प्राइमरी ब्रेक के साथ साथ कंपनी की तरफ से ही हैंडब्रेक भी असेंबल किया जाता है। इसका इस्तेमाल सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही किया जाता है। वहीं, अगर लंबे समय से गाड़ी खड़ी है या फिर रिपेयरिंग नहीं कराई गई है, तो इस सिचुएशन में हैंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। क्योंकि दुर्घटना होने संभावना बढ़ जाती है। अगर आप के कार में किसी वजह से हैंड ब्रेक नहीं लगती, तो कार चलाते वक्त हो सकती कई परेशानियां।

how do you use the emergency parking brake

सेफ्टी के लिहाज से किसी भी गाड़ी में हैंड ब्रेक काफी अहम होता है। हैंड ब्रेक, कई बार एक्सीडेंट का कारण भी बन जाता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आपकी गाड़ी का हैंडब्रेक परफेक्ट कंडीशन में रहे और किसी भी इमरजेंसी में इंस्टेंट एक्टिव हो। हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करना गुड ड्राइविंग हैबिट में शुमार किया जाता है। हैंड ब्रेक को बेहतर कंडीशन में रखने के लिए अपनाएं ये तरीके।

क्या है इमरजेंसी पार्किंग ब्रेक?

इमरजेंसी पार्किंग ब्रेक, जिसे हैंडब्रेक या इमरजेंसी ब्रेक भी कहा जाता है, हैंडब्रेक मोटर कार का अहम सेफ्टी डिवाइस माना जाता है। इसका काम कार को पार्किंग के दौरान गाड़ी रोके रखने के लिए किया जाता है, लेकिन इमरजेंसी सिचुएशन में गाड़ी को रोकने में भी मदद करता है। कार को पार्क करते समय, भले ही गियर या ट्रांसमिशन फेल हो जाए, कार अपनी जगह पर ही रहेगी। पहाड़ी पर पार्किंग करते समय भी यह खास तरीके से काम में आता है।

इसे भी पढ़ें: बार-बार फ्यूज होते हैं बल्ब तो जानिए इसकी असली वजह

इमरजेंसी सिचुएशन में, पार्किंग ब्रेक का इस्तेमाल गाड़ी को रोकने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आपके गाड़ी का प्रा ब्रेक फेल हो जाते हैं, तो पार्किंग ब्रेक को धीरे-धीरे लगाने से कार को धीमा किया जा सकता है। हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि पार्किंग ब्रेक उतनी पावरफुल नहीं है जितना कि आपके प्राइमरी ब्रेक, इसलिए यह कार को जल्दी से रोक नहीं पाएगा।

अगर आपको कभी भी इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, तो इसे धीरे-धीरे लगाएं। अगर आप इसे बहुत तेजी से लगाते हैं, तो आप पहियों को लॉक कर सकते हैं और स्किड का कारण बन सकते हैं।

इमरजेंसी में ऐसे लगाएं कार का हैंडब्रेक:

do you use the emergency parking brake

पार्किंग के लिए:

  • कार को पूरी तरह से रोकने और हैंडब्रेक को लगाने से पहले गियर में डालें (मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए) या पार्किंग मोड में डालें (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए)।
  • हैंडब्रेक लीवर को पकड़ें और धीरे-धीरे ऊपर उठाएं। आपको अलग सा महसूस होना चाहिए क्योंकि ब्रेक लगाया जा रहा है।
  • लीवर को ऊपर उठाते रहें जब तक कि आप एक या दो क्लिक न सुन लें या लीवर आगे न बढ़ने लगे। इसका मतलब है कि ब्रेक पूरी तरह से लगा हुआ है।
  • कार को स्थिर रखने के लिए ब्रेक पेडल से पैर हटा लें।
emergency parking brake

इसे भी पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

इमरजेंसी सिचुएशन के लिए:

  • अगर प्राइमरी ब्रेक काम करना बंद कर दें, तो कार को धीमा करने के लिए हैंडब्रेक का इस्तेमाल धीरे-धीरे करें।
  • हैंडब्रेक लीवर को धीरे-धीरे खींचें। बहुत तेजी से खींचने से पहिए लॉक हो सकते हैं और स्किड का कारण बन सकते हैं।
  • क्लच पेडल को दबाते रहें (मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए) या कार को गियर में डालकर इंजन ब्रेकिंग का उपयोग करें (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए) ताकि हैंडब्रेक के प्रभाव को बढ़ाया जा सके।
  • कार के पूरी तरह से रुकने तक हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचते रहें। एक बार जब कार रुक जाए, तो हैंडब्रेक को पूरी तरह से लगा लें और इग्निशन को बंद कर दें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/ wikihow

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP