आपके पार्टनर की ये आदतें हो सकती हैं रिलेशनशिप में टाइमपास का संकेत

रिलेशनशिप में कहीं आपका पार्टनर भी आपके साथ टाइमपास तो नहीं कर रहा। ये आदतें बताती है पार्टनर की सच्चाई।

 

relationship tips

किसी भी रिलेशनशिप में आने के बाद हमें अपने पार्टनर से काफी ज्यादा एक्सपेक्टेशन होती हैं। शुरुआत में हम डेट करते हैं और एक दूसरे के नेचर से परिचित होते है। शुरुआत में सभी चीजें सही चलती हैं। हालांकि कई बार हमारा पार्टनर हमारे साथ टाइमपास करने लगता है और हमें पता भी नहीं चलता है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर की भी ये आदत है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपके साथ टाइमपास कर रहा है।

फोन ना उठाना

अगर आपका पार्टनर लंबे समय तक आपका फोन नहीं उठा रहा हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपके साथ टाइमपास कर रहा है। ऐसे में आपको तुरंत अपने पार्टनर से अलग हो जाना चाहिए।

मैसेज का जवाब ना देना

अगर आपका पार्टनर आपको काफी लेट मैसेज करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपको इंग्नोर कर रहा है। ये संकेत साफ बताते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ टाइमपास कर रहा है।

हर बात पर गुस्सा करना

best Relationship tips for married life

अगर आपका पार्टनर आपकी हर एक छोटी बात पर गुस्सा करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपके साथ टाइमपास कर रहा है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत इस तरीके से पार्टनर से दूरी बना लेनी चाहिए। आप चाहे तो अपने पार्टनर से इस चीज को लेकर खुलकर बात कर सकती हैं।

अपमान करना

अगर आपका पार्टनर आपको किसी के भी सामने आपका अपमान करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपके साथ सिरीयस नहीं हैं। वह केवल आपके साथ टाइमपास कर रहा है। ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए।(अपने पार्टनर से ना रखें ये उम्मीदें)

इसे भी पढ़ें-रिलेशनशिप को कमजोर बना सकती हैं आपके दिमाग में चल रही ये बातें

फ्यूचर की बातें ना करना

रिश्ते में आने के बाद सभी कपल का यह सपना होता है कि वह आगे जाकर शादी करेंगे। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से फ्यूचर की बात करती हैं और वह आपकी बातों को इग्नोर करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपसे प्यार नहीं बल्कि आपके साख केवल टाइमपास कर रहा है। ऐसे में आपको पहले से सतर्क हो जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP