सर्दियों का मौसम अपने साथ कई समस्याएं लेकर आता है और इन्हीं में से एक है- इस सीजन में फर्श का ठंडा होना। ठंड के मौसम में इस तरह की समस्या आम बात है, खासकर टाइल्स या मार्बल के फर्श वाले घरों में यह बहुत ज्यादा ही परेशान करता है। इतना कि कमरे में नंगे पांव चलना काफी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप कई तरह के देसी जुगाड़ अपना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आज कुछ ऐसे के बारे में बताने वाले हैं, जो न सिर्फ आपके कमरे की फर्श को ठंडा होने से बचाएगा, बल्कि सर्दियों के मौसम में आप कई बिमारियों से भी खुद को बचाए रख सकते हैं। इन उपायों को अपनाकर आप अपने घर को गर्म और आरामदायक बना सकते हैं। बिना देरी किए चलिए हम आपको सर्दियों में फर्श को गर्म करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते हैं।
सर्दियों में पानी से पोंछा लगाना करें बंद
सर्दियों में भी लोग फर्श को चमकाने के लिए गीला कपड़ा और पानी से पोंछा लगाते हैं। हालांकि, सर्दियों में इससे बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान पानी को सुखाना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, घर भी काफी ठंडा हो जाता है, जिससे कमरे में ठंड ज्यादा लगती है। आप चाहें तो इससे बच भी सकती हैं। इसके लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके कमरे के फ्लोर की सफाई कर सकते है। अगर फर्श बहुत ज्यादा गंदा है और यह केवल पानी से ही साफ किया जा सकता है, तो इसके लिए सिर्फ उसी स्थान पर पानी का इस्तेमाल करें। इससे आपका पूरा फर्श ठंडा नहीं होगा और न ही सुखाने में ही बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
फर्श को गर्म रखने के लिए कार्पेट का करें इस्तेमाल
सर्दियों में फर्श को गर्म रखने का एक सबसे सरल तरीका है कि आप उसे कालीन या कारपेट से ढककर रखें। बाजार में आपको हर तरह के शेप और साइज वाले कारपेट या कालीन मिल जाएंके। ठंड के मौसम में पूरा दिन इसे बिस्तर के नीचे और घर के अन्य हिस्सों पर बिछाकर रखें। इससे आपके घर का फ्लोर बहुत जल्दी ठंडा नहीं होगा। आप घर में बचे हुए कपड़े से दरी भी बना सकते हैं या फिर जूट की बोरियों से भी अपने घर के फर्श को कवर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-हीटर या ब्लोअर की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर सर्दियों में ऐसे करेंगे अपने कमरे को गर्म
घर की खिड़कियों दिन में खोलें और इस समय रखें बंद
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का फ्लोर बहुक ज्यादा ठंडा न हो तो आपको दिन के समय में घर की सारी खिड़कियों को खोल कर रखनी चाहिए, ताकि आप घर में हर तरफ से सूर्य की रोशनी आए। सूर्य की किरणें आपके घर को गर्म रखने में मदद कर सकती हैं।
वहीं, इस मौसम मे शाम होते-होते सारी खिड़कियों को बंद कर लें, ताकि रात की ठंडी हवाएं घर के अंदर प्रवेश न करे। इसके अलावा अगर धूप न निकले तो भी घर की खिड़कियों को ज्यादा से ज्यादा बंद रखने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में ऊनी दस्तानों से आने लगती है बदबू, इन आसान तरीकों से करें दूर
लकड़ी का कोयला
लकड़ी के कोयले को एक धातु की कटोरी में जलाकर इसे कमरे में रख दें। यह आपके कमरे को गर्म करने के साथ-साथ एक फर्श को गर्म करने में मदद कर सकता है। यह बिल्कुल नेचिरल तरीका है। इसमें आपका बिजली बिल भी नहीं लगेगा और न ही रुम हीटर की जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें-चारकोल से दूर करें बर्तनों से आ रही अंडे की बदबू, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों