How To Get Rid Of Bad Smell From Winter Hand Gloves: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और सभी ने अपने बेड में पड़े गरम कपड़ों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। महीनों बाद गरम कपड़ों को बाहर निकालने पर उनसे स्मेल आने लगती है। कई बार धोने के बाद भी इसमें से बदबू नहीं जाती। ऐसे में इन कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाना पड़ता है और लंबा खर्चा करना पड़ता है। इसी तरह हैंड ग्लव्स भी लंबे समय तक कबर्ड या फिर बेड के अंदर पड़े रहे, तो उनसे अजीब से महक आने लगती है।
अगर आपके ऊनी दस्तानों में भी बदबू आ रही है, तो अब आपको उन्हें फेंकने या नए ग्लव्स खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसे तो बाजार में कई तरह के केमिकल और लिक्विड वॉश आते हैं, जो कपड़ों की बदबू दूर कर सकते हैं, लेकिन आप इस समस्या को घरेलू उपायों से भी खत्म कर सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आपकी ये परेशानी मिनटों में हल हो जाएगी। आइए जानिए ऊनी दस्तानों की बदबू कैसे दूर करें?
एसेंशियल ऑयल यूज करें
संदूक से निकालने के बाद अगर आपके दस्तानों से गंदी बदबू आ रही है, तो इसे दूर करने के लिए सबसे पहले उसे नॉर्मल डिटर्जेंट और पानी की मदद से क्लीन कर लें। इसके बाद इसे अच्छे से धूप लगाने पर इस पर अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल स्प्रे करें। इसे फिर से कुछ देर धूप लगाएं। इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए आप लैवेंडर, लेमनग्रास और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल यूज कर सकते हैं।
यह भी देखें- ऊनी कपड़ों से आ रही है बदबू? जानें कैसे करें साफ
नींबू का रस आएगा काम
ऊनी कपड़ों और दस्तानों को धोते समय पानी में नींबू का रस और उसका छिलका मिला लें। इस पानी में अपने कपड़ों को 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद इसे अच्छे से धो लें और फिर धूप लगा लें। इस तरीके से भी स्मेल दूर हो जाएगी।
अल्कोहल से काम होगा आसान
संदूक से निकले कपड़ों की महक और गंदगी को दूर करने के लिए आप अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए वोडका और पानी को मिलाएं। इस पानी में अपने ऊनी कपड़ों को भिगोकर 15 मिनट के लिए रखें। अब इसे लिक्विड सोप या डिटर्जेंट से क्लीन कर लें। आपके कपड़ों की बदबू दूर हो जाएगी।
यह भी देखें- ऊनी कपड़ों की सफाई के लिए इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में गायब होगी बदबू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों