Pashmina Shawl को धोना चाहिए या नहीं? जानें इसे सालों-साल नए जैसा बनाए रखने का क्या है सही तरीका

How To Clean Pashmina Shawl at Home: पश्मीना शॉल का फैब्रिक अन्य शॉल के मुताबिक काफी अलग और नाजुक होता है, इसलिए इसकी अच्छी देखभाल की जरूरत होती है। साथ ही, पश्मीना शॉल को धोने का तरीका भी अलग होता है।
How To Clean Pashmina Shawl at Home

Pashmina Shawl Care Tips: पश्मीना शॉल मुलायम फैब्रिक और अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है। सर्दियों के सीजन में यह शॉल न केवल शरीर को गर्माहट देने का काम करते हैं, बल्कि यह ठंड के मौसम में हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल करने पर काफी खूबसूरत भी लगते हैं।

पश्मीना शॉल काफी महंगे होते हैं, जिसे हर बार खरीद पाना मिडिल क्लास वालों के लिए संभव नहीं होता है। साथ ही, इसकी फैब्रिक भी बेहद नाजुक होती है, इसलिए इनकी अच्छी देखभाल करना भी जरूरी होता है। कई बार तो इसे स्टोर करने में गलती होने के कारण ये रखे-रखे खराब हो जाते हैं और इनकी बुनाई भी खराब हो जाती है।

यही नहीं, पश्मीना शॉल को साफ करने में भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, कई महिलाओं के मन में इसे धोने को लेकर भी सवाल आते हैं कि इसे धोना सही या नहीं और पश्मीना शॉल को साफ करने का क्या तरीका है। अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं और आप अपनी पश्मीना शॉल को सालों साल एकदम नए जैसा बनाए रखना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको इसके लिए कुछ खास टिप्स बताते हैं। साथ ही, हम आपको यहां बताएं कि पश्मीना शॉल को धोना चाहिए या नहीं।

पश्मीना शॉल को धोना चाहिए या नहीं?

pashmina shawl

पश्मीना शॉल को आप धो सकते हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हां, पर आपको इसे वॉश करते समय खास ध्यान देने की जरूरत है। इसे किसी भी हार्ड डिटर्जेंट की मदद से आप नहीं धो सकते हैं। ऐसा करने से शॉल की चमक फीकी पड़ सकती है। अगर आपके शॉल पर किसी तरह का कोई दाग लग गया हो, तो उसे हटाने के लिए आप ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे पश्मीना शॉल की फैब्रिक काफी नाजुक होती है। ऐसे में इसे मशीन में धोना कपड़े को नुकसान पहुंचा सकता है। किसी हल्के डिटर्जेंट या शैंपू का इस्तेमाल करके आप अपने पश्मीना शॉल को साफ कर सकती हैं। इसके लिए लिक्विड डिटर्जेंट या शैंपू को ठंडे पानी में अच्छी तरह घोल दें। तभी इसमें अपना शॉल डालें। वरना इसका रंग उतर सकता है। पानी से निकालने के बाद शॉल को निचोड़ने की जगह इसे एक सूखे तौलिये पर फैला दें, ताकि इसका पानी पूरू तरह से निकल जाए। इसके अलावा, आप चाहें तो पश्मीना शॉल को ड्राई क्लीनिंग करा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-कश्मीरी पश्मीना के बारे में आपको नहीं पता होंगी ये रोचक बातें, जानने के लिए पढ़ें लेख

पश्मीना शॉल को नए जैसा रखने के लिए क्या करें?

पश्मीना शॉल को नए जैसा रखने के लिए और इसकी अच्छी देखभाल करने के लिए सही रखरखाव करना जरूरी है। इसके लिए कुछ आसान तरीके अपना सकती हैं। इस शॉल को अंदर से बाहर की ओर मोड़ कर इसे मलमल के कपड़े में ढककर रखें। ऐसा करके आप अपने शॉल को लिंट या कीट लगने जैसी परेशानी से बचा सकती हैं। इस तरह आप अपनी पश्मीना शॉल को सालों साल तक नया बनाए रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ऊनी शॉल को रखना चाहती हैं साफ तो इन बातों का रखें खास ख्याल

पश्मीना शॉल को स्‍टोर करने का तरीका

pure pashmina shawl caring tips

पश्मीना शॉल को मशीन में धोने से बचें। इससे शॉल का फैब्रिक टेक्‍सचर खराब हो जाता है। इसके अलावा, अगर आप अपनी शॉल को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इसे नियमित रूप से खुली हवा में रखें, जिससे किसी भी प्रकार की गंध या दुर्गंध जैसी स्थिति न बनें। ध्यान रखें, शॉल को तेज धूप में कभी न रखें। ऐसा करने से इसके रंग और बनावट पर असर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-सर्दियों में शॉल पहनने के 4 स्टाइलिश तरीके, आपके हाथ भी रहेंगे बिल्कुल फ्री

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP