सर्दियों में शॉल पहनने के 4 स्टाइलिश तरीके, आपके हाथ भी रहेंगे बिल्कुल फ्री

शॉल पहनना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आप शॉल को जैकेट की तरह वियर कर सकते हैं, लेकिन कैसे? आइए इस लेख में जानते हैं।

How do you wear a shawl like a jacket in hindi

एक वक्त था जब ठंड से बचने के लिए शॉल का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन वक्त के साथ-साथ इसका ट्रेंड खत्म होता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पहनकर सही तरह से काम नहीं किया जाता है, तो हम जब भी अपने हाथों को चलाते हैं शॉल गिर जाती है और इसे बार-बार ठीक करने में बहुत ही आलस आता है।

इसलिए हमारी वार्डरोब में शॉल ऐसे ही रखी रह जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से शॉल को स्टाइलिश तरीके से वियर किया जा सकता है। हालांकि, शॉल को सिंपल तरीके से भी पहना जाता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप जैकेट की तरह पहनें।

इससे आपको न सिर्फ शॉल को स्टाइल करने में आसानी होगी, बल्कि लुक भी अच्छा लगेगा। बस आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से शॉल को जैकेट का लुक किया जा सकता है।

शॉल को जैकेट की तरह वियर करने का हैक- 1

jacket wearing tips

इस हैक की मदद से आप शॉल को जैकेट की तरह आसानी से वियर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें-सटल लुक के लिए अपनी वार्डरोब में शामिल करें ये साड़ी डिजाइंस

स्टेप्स

  • इसे स्टाइल करने के लिए आपको सिर्फ 1 सेफ्टी पिन की जरूरत होगी, जिसे हम शॉल के मिड पाइंट पर लगाएंगे।
  • सबसे पहले शॉल के मिड पाइंट को ढूंढें और उसी सिरे के किनारों को पकड़कर रखें।
  • फिर शॉल के मिड पाइंट से एक किनारा सेफ्टी पिन से जोड़ें।
  • ऐसे ही दूसरे किनारे को भी इसी सेफ्टी पिन में जोड़ लें।
  • अब शॉल आपको श्रग के लुक में नजर आएगी।
  • इसके एक सिरे को आप एक हाथ में डालें और दूसरे सिरे को दूसरे हाथ में...।
  • आप देखेंगे कि शॉल लॉन्ग जैकेट की तरह लगेगी, जिसे जीन्स-टॉप से साथ कैरी किया जा सकता है।

शॉल को जैकेट की तरह वियर करने का हैक- 2

How do you style a shawl in hindi

यह हैक बहुत ही आसान है, जिसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको सेफ्टी पिन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप आसानी से शॉल को जैकेट लुक में वियर कर सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं।

स्टेप्स

  • इसके लिए शॉल के दोनों कॉर्नर को पकड़ें और फोल्ड कर लें।
  • फोल्ड करने के बाद आपको दो छोटे कॉर्न और मिलेंगे, जिसे आपस में जोड़ना है।
  • इसके लिए दोनों सिरे को गांठ लगाकर जोड़ दें। बस आपकी शॉर्ट जैकेट बनकर तैयार है।
  • इसे आप लॉन्ग आउटफिट्स पर वियर कर सकते हैं।

शॉल को जैकेट की तरह वियर करने काहैक- 3

यह हैक बिल्कुल नया है, जिसे स्टाइल करने के बाद आप अच्छे लगेंगे। तो आइए जानते हैं कि कैसे शॉल को नए तरीके से स्टाइल किया जा सकता है।

स्टेप्स

  • एक शॉल को लें और फिर पीछे की ओर ले जाकर शॉल्डर पर रखें। (इन टिप्स की मदद से को-ऑर्ड सेट लुक को बनाएं स्टाइलिश)
  • ऐसा करने से शॉल के सिरे दोनों शॉल्डर पर आ जाएंगे, जिसे आपको बराबर रखना है।
  • शॉल के एंड्स को बराबर रखने के बाद, हाथों के नीचे से पीछे की ओर ले जाकर आपस में जोड़ लें।
  • बस आपकी जैकेट तैयार है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है पीछे के एंड्स जोड़ के ऊपर हों।

शॉल को जैकेट की तरह वियर करने का हैक- 4

How do you style a shawl into a jacket

यह हैक बिल्कुल दूसरे हैक की तरह है, जिसमें शॉल के दोनों सिरों यानी एंड्स को जोड़ना है। बस आपको वियर नए और क्लासी तरीके से करना होगा।

स्टेप्स

  • इसके लिए शॉल के दोनों कॉर्नर को पकड़ें और फोल्ड कर लें। (इन रेडीमेड साड़ी डिजाइंस को करें ट्राई)
  • फोल्ड करने के बाद आपको दो छोटे कॉर्न और मिलेंगे, जिसे आपस में जोड़ना है।
  • इसके लिए दोनों सिरे को गांठ लगाकर जोड़ें।
  • अब इसे आगे की तरफ से दोनों हाथों में डालें।
  • फिर मिड साइड से नीचे का हिस्सा पकड़ें और गांठ की तरफ ले जाकर गले में डाल लें।
  • इस स्टाइलिश तरीके से कैरी करने से शॉल काफी अच्छी लगेगी।

शॉल को इन तरीकों से करें स्टाइल

  • आप शॉल को बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले शॉल के दोनों सिरों को गले से आगे की तरफ डालना है और फिर बेल्ट लगा लें।
  • शॉल को मफलर की तरह भी स्टाइल कर सकते हैं। इसके लिए सिंपल इसे फोल्ड करके गले में डाल लें और ऊपर से लॉन्ग कोट वियर कर लें। इस तरह से आपका लुक स्टाइलिश के साथ-साथ सबसे अलग भी लगेगा।
  • वर्ना आप शॉल को काटकर आउटफिट्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिलाई आनी चाहिए, वर्ना आप टैलर से डिजाइन करवा सकते हैं।

इन टिप्स को फॉलो करें और लुक को कंप्लीट करें। इससे आप सुंदर भी रहेगी और सर्दी में कहीं बाहर बिना किसी परेशानी के निकल पाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP