वॉश बेसिन से आने वाली बदबू को ऐसे करें दूर

Ways to Get Rid of Wash Basin Smell: इस आर्टिकल में जानें वॉश बेसिन की बदबू दूर करने के शानदार घरेलू उपाय। 

 
bathroom basin cleaning tips

Ways to Get Rid of Wash Basin Smell: घर के किसी भी हिस्से में से बदबू आने पर पूरे घर का माहौल खराब हो जाता है। यही कारण है कि बहुत से लोग बाथरूम के वॉश बेसिन से आने वाली समस्या से परेशान रहते हैं। हालांकि कुछ ऐसे टिप्स हैं जिनकी मदद से आप बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

गर्म पानी

wash basin cleaning

  • गर्म पानी घर के अन्य कामों की तरह वॉश बेसिन की सफाई में भी आपकी सहायता कर सकता है। अक्सर वॉश बेसिन में से बदबू गंदगी फंसने की वजह से आती है। ऐसे में गर्म पानी सारी गंदगी को अपने साथ बहा ले जाता है।
  • बदबू दूर करने के लिए आपको बस आधी बाल्टी पानी गर्म करना है। गर्म पानी को किसी मग की मदद से वॉश बेसिन में डाल दें। ऐसा करने से वॉश बेसिन की बदबू के साथ-साथ पानी रुकने की समस्या भी खत्म हो जाती है।

ऐसे करें क्लीनिंग

वॉश बेसिन की सफाई के लिए मार्केट में मिलने वाले पाउडर को भी यूज किया जा सकता है। ड्रेन एक्सपर्ट और ड्रेन क्लीनिंग नाम से मिलने वाला पाउडर खासतौर पर वॉश बेसिन की सफाई के लिए ही बनाया गया है।

पुदीने की पत्तियां

mint leave for wash basin cleaning

  • पुदीने की पत्तियों में से बहुत स्ट्रांग गंध आती है। वॉश बेसिन की बदबू खत्म करने के लिए आप रोजाना बाथरूम साफ करने बाद 7 से 10 पत्तियां वॉश बेसिन में रख दें।
  • ऐसा करने से बदबू की बजाए पुदीने की पत्तियों की गंध आएगी। घर के किसी भी कोने से आने वाली बदबू स छुटकारा पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

नेफ्थलीन बॉल्स

नेफ्थलीन बॉल्स में से बहुत लंबे समय कर खुशबू आती रहती है। ऐसे में वॉश बेसिन की सफाई के बाद 1 या 2 बॉल्स रख देने से ना सिर्फ वॉश बेसिन बल्कि पूरे बाथरूम में से खुशबू आती है।

रोजाना करें सफाई

  • कई बार वॉश बेसिन में से बदबू इसलिए आती है क्योंकि हम लंबे समय तक सफाई नहीं करते हैं। यह बदबू दिन ब दिन बढ़ती है और पूरे बाथरूम को बदबूदार बना देती है।
  • ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प यही है कि आप रोजाना अपने वॉश बेसिन की क्लीनिंगपाउडर या डिटर्जेंट की मदद से सफाई करें।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने वॉश बेसिन से आने वाली बदबू को खत्म कर सकते हैं। साफ-सफाई से जुड़े ऐसे ही कुछ और टिप्स जानने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Recommended Video


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP