herzindagi
How to manage my clothes wardrobe

Easy Hacks: इस टेक्निक से अलमारी में सेट करें सामान और कपड़े, नहीं होना पड़ेगा परेशान

अलमारी घर का अहम हिस्सा होता है। हम सभी इसका इस्तेमाल कपड़े और सामान को सही तरीके से रखने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपकी अलमारी में कपड़े बिखरे रहते हैं, तो अपनाएं ये तरीका। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-03, 13:00 IST

How to organize Clothes In Wardrobe: घर को व्यवस्थित रखने के साथ घर में बिखरे सामान को सही और व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए अलमारी, रैक और बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रोजाना अलमारी से कपड़े रखने और निकालने की वजह से अव्यवस्थित हो जाती है। अलमारी में बिखरा हुआ सामान मुश्किलें बढ़ा देते हैं।

कामकाजी लोगों को अपनी अलमारी को सही तरीके से व्यवस्थित करने में परेशानी आती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अलमारी में मौजूद सामान को आसानी से सेट कर सकती हैं। अगर हम अलमारी में कपड़े और सामान को रखने के लिए सही तरीके का इस्तेमाल करें तो अलमारी को क्लीन रख सकते हैं। इस टेक्निक से अलमारी में कपड़ों के करें सेट।

छोटे कपड़ों को रखने के लिए ऑर्गेनाइजर का करें इस्तेमाल

how to manage clothes and extra things in wardrobe

अक्सर हम सभी छोटे और बड़े कपड़ों को एक साथ फोल्ड करके रख देते हैं। इससे जब भी हम किसी एक कपड़े को निकालते हैं तो ऊपर या नीचे के कपड़े अपने आप बाहर आ जाते हैं। ऐसे में जब हम इन्हें सही करते हैं तो ये सही होने की जगह खराब हो जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए छोटे कपड़ों को एक अलग बॉक्स में रखें। 

इसे भी पढ़ें- ईयरफोन का वायर साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?

पेयर वाले कपड़ों को हैंगर में फंसाकर करें हैंग

how to manage clothes in almari

हम सभी जल्दी-जल्दी काम को निपटाने के लिए अक्सर कपड़ों को किसी एक के ऊपर एक रख देते हैं। जब हम ऑफिस या कहीं बाहर जाने के लिए तैयार होते हैं तो अलमारी से कपड़े निकालते हैं उनका दूसरा पेयर ढूंढने के लिए पूरे कपड़े को बिखेर देते हैं। इस समस्या से निपटने और समय बचाने के लिए पेयर वाले कपड़े को हैंगर में फंसा कर अलमारी में सेट करें। इस तरीके से कपड़े को सेट करने से अलमारी में काफी स्पेस में बच जाएगा। (इन आसान तरीके से करें कपड़ों को दोबारा से इस्तेमाल)

सूट और साड़ी के लिए करें प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल

हमारी अलमारी में अक्सर कई कपड़े ऐसे होते हैं जिसे हम कभी-कभी पहनते हैं। ऐसे में आप इन कपड़ों को रखने के लिए प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करें। इस तरीके को अपनाने से आपके कपड़े लंबे समय तक सही रहेंगे और कपड़े अलमारी में फैलेंगे नहीं। (इस सामान से सजाएं आशियाना)

जींस और टॉप रखें अलग

smart hacks

आमतौर पर हम सभी जींस और टॉप को एक के ऊपर एक रख देते हैं। इस तरह से जब हम कभी-भी नीचे वाली जींस निकालते हैं तो दूसरी जींस निकल आती है। इस परेशानी से बचने के लिए जींस को फोल्ड करते हुए किसी बॉक्स या ऑर्गेनाइजर को आसानी से रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सब्जी रखने के घर पर बनाएं वेजिटेबल ऑर्गेनाइजर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।