शादीशुदा जीवन में उतार-चढ़ाव आना आम बात है, लेकिन आप रिश्ते में खुश नहीं हैं या आपका पार्टनर आपको समय नहीं दे पा रहा है और आप एक सिंगल वीमेन की तरह जिंदगी जी रही हैं, तो यह ठीक नहीं है। हालांकि, आप कुछ प्रयासों से अपने रिश्ते को खुशहाल और मजबूत बना सकती हैं। यहां कुछ आसान और प्रभावी टिप्स दिए गए हैं जो आपके रिश्ते को सुधारने में मदद कर सकते हैं।
शादीशुदा जीवन को सुधारने के लिए प्यार, सम्मान, और प्रयास करना जरूरी होता है। कपल्स के बीच नजदीकियां कम होने लगे तो उसे संभालने की जिम्मेदारी भी पार्टनर्स की ही होती है। दोनों के छोटे-छोटे प्रयास और प्यार भरे कदम आपके रिश्ते को मजबूत और खूबसूरत बना सकते हैं। इस आर्टिकल में रिलेशनशिप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजल की ओर से कुछ आसान और प्रभावी टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने पति के साथ रिश्ते में फिर से प्यार और नजदीकियां लाने में कामयाब हो सकती हैं।
किसी भी रिश्ते की नींव बेहतर संवाद से बनती है। अपने विचार, भावनाएं और परेशानियां पति के साथ साझा करें। उनकी बातें भी ध्यान से सुनें और समझने की कोशिश करें। उनके करियर, परिवार या व्यक्तिगत समस्याओं में मदद और सपोर्ट करें। उन्हें महसूस कराएं कि आप हर कदम पर उनके साथ हैं।
पति के साथ समय बिताने के लिए रोजाना थोड़ा समय निकालें। यह समय केवल आप दोनों के लिए हो, जिसमें आप मोबाइल या अन्य डिस्ट्रैक्शन से दूर रहें। साथ में फिल्म देखें, डिनर प्लान करें या शाम की वॉक पर जाएं। साथ बैठकर शादी से पहले या शुरुआती दिनों की खूबसूरत यादों को याद करें। उन पलों को फिर से जीने की कोशिश करें, जैसे वही डेट लोकेशन या पुरानी फोटोज देखना आदि देखना।
अक्सर कपल्स शादी के बाद एक-दूसरे की तारीफ करना बंद कर देते हैं, जिससे रिश्ते में धीरे-धीरे करके दूरियां बढ़ने लगती हैं। उनकी छोटी-छोटी बातों की तारीफ करें, जैसे उनका स्टाइल, काम या स्वभाव आदि को लेकर आप दो-चार तारीफ भरे शब्द कह सकती हैं। तारीफ से पार्टनर को खास महसूस हो सकता है।
उनके शौक और पसंद को प्राथमिकता देते हुए कभी उनकी फेवरेट डिश बनाएं। अगर उन्हें किसी एक्टिविटी में मजा आता है, तो उसमें उनकी भागीदारी करें। यह आप दोनों को और करीब लाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- ब्रेकअप से बचने के लिए फॉलो कर सकते हैं ये 3 शानदार टिप्स, रिश्ता होगा और भी ज्यादा मजबूत
स्पर्श और शारीरिक नजदीकियां रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत बनाती हैं। हग करें और अपने प्यार का इजहार करें। ऑफिस के कामों के बाद अगर आपका पति थका हुआ महसूस करता है या वर्कलोड की वजह से चिड़चिड़ा सा लगता है, तो उनसे प्यार से बात करें और पास बैठकर उनकी परेशानी का पता लगाने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ बढ़ानी है म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इन टिप्स से बढ़ाएं आपसी तालमेल
साथ में ट्रिप प्लान करें, जहां आप दोनों अकेले समय बिता सकें। यह आपकी जिंदगी में रोमांस और उत्साह वापस लाने में मदद कर सकता है। आप चाहें तो अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए उन्हीं जगहों को सिलेक्ट कर सकती हैं, जहां आप हनीमून मनाने गए थे। यह लोकेशन आपके बीते हुए दिन की याद दिलाएगा और आपका पार्टनर काफी खुश भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- बिना शादी के बुक कर रहे हैं होटल रूम, इन बातों का रखें ख्याल वरना हो सकती है मुसीबत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।