herzindagi
timely lies and mistakes can save your relationships tips

इस तरह करें अपने झूठ को स्वीकार, नहीं बिखरेंगे रिश्ते

अगर आप किसी झूठ की बुनियाद पर अपने रिश्ते को ज़िंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं, तो समय रहते इसको स्वीकार कर अपने रिश्ते को मिटने से बचा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2020-04-10, 10:21 IST

अपनी डेली लाइफ में हम रोजना कुछ बातों को लेकर किसी न किसी से झूठ बोलते हैं। कभी बच्चों से कभी रिलेटिव से तो कभी अपने वर्कप्लेस में किसी न किसी बात को लेकर हमको झूठ बोलना पड़ जाता है। झूठ की वजह से जब तक किसी को नुकसान न हो या किसी के फायदे के लिए बोला जाए तो कोई हर्ज नहीं। लेकिन जब झूठ किन्हीं रिश्तों के बीच बोला जाता है तो बड़ी समस्या बन सकता है। जरूरी नहीं कि इसकी वजह से केवल कपल रेलशनशिप ही खराब हों बल्कि इसकी वजह से आप अपना कोई भी रिश्ता हमेशा के लिए खो सकते हैं। झूठ केवल हमको ही इफ़ेक्ट नहीं करता बल्कि ये सामने वाले के दिल को भी तोड़ सकता है। इसलिए हेल्दी रिलेशनशिप को कभी भी झूठ की इमारत में न बसाएं। समय रहते अपनी गलती मानें और अपने रिश्तों की नयी शुरुआत करें। 

गलती मानें 

timely lies and mistakes can save your relationships Inside

ध्यान रखें कि आपने जिस इंसान से झूठ बोला है, वो आपको अच्छे से जानता है आपकी आदतों और व्यवहार से पहचानता है। इसलिए उससे छिपने और बचने की कोशिश में आप नाकाम रहेंगे। इससे पहले कि वो आप पर शक करें बेहतर होगा कि आप खुद ही सच के साथ उनके सामने बैठ जाएं। अचानक झूठ का पता लगने पर आपको सिचुएशन हैंडल करना मुश्किल हो जाएगा। हो सकता है कि सामने से बताने पर थोड़ी कम परेशानी उठानी पड़े। 

इसे भी पढ़ें; नए रिश्ते की परफेक्ट शुरूआत के लिए इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान    

रिएक्ट न करें 

timely lies and mistakes can save your relationships Inside

जब कभी भी आप अपना झूठ बताएं तो सामने से मिलने वाले नेगेटिव रिएक्शन के लिए तैयार रहें। जाहिर सी बात है ऐसी चीज़े दर्द देती हैं। रिश्ते के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए अपने पार्टनर या रिलेटिव की बातों को सुनते रहें, शांत रहें। उनके गुस्से को झेलें और बात में सॉफ्ट टच देते हुए अपनी गलती के लिए सॉरी कहें। हो सकता है आपकी वफ़ादारी देख कर आपका रिश्ता बिखरने से बच जाए। एग्रेसिव पर्सन को रेस्पॉन्ड करने के लिए अपनाएं ये टिप्स    

 

दोबारा ऐसा न करने का वायदा करें 

timely lies and mistakes can save your relationships Inside

आपका झूठ उजागर होने के बाद आपके पार्टनर, दोस्त या रिलेटिव आपको अपराधी मान सकते हैं। वो गुस्सा होकर आपसे रिश्ता खत्म करने की बात भी कह सकते हैं। ऐसे में उनके सामने रिश्ते को बचाने की मंशा जाहिर करें। अपनी गलती की जिम्मेदारी लें और प्रॉमिस करें कि आप कभी भी दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। हमेशा अपने प्रॉमिस को निभाएं ताकि आप अपने विश्वास को जीत सकें। 

इसे भी पढ़ें; पार्टनर को भेज रही हैं मैसेज, तो भूल से भी ना लिखें यह चीजें 

 

   

दूसरों को दोषी न बनाएं 

timely lies and mistakes can save your relationships Inside

अपने सॉफ्ट कॉर्नर पाने के लिए कभी भी आपस दूसरों को इसकी वजह न बनाएं। अकसर लोग खुद को प्रॉटेक्शन देने के लिए दूसरों को अपने झूठ का हिस्सा बताते हुए अपने पार्टनर की सिम्पैथी हासिल करना चाहते हैं। गलती आपसे हुयी है इस बात को ईमानदारी से स्वीकार करें। 

इस तरह इन कुछ बातों का ख्याल रखकर शायद आपको अपनी बात कहने में थोड़ी आसानी मिल जाए और आप अपना रिश्ता बचाने कामयाब हो जाए।             

Image Credit:(@i.ytimg,weddingmagazine,indianbureaucracy,ar.justinfeed)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।