जब हम नया घर खरीदते हैं तब सबसे ज्यादा मायने रखता है घर का वास्तु और इससे जुड़ी कुछ बातें। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए नए घर में चीजों का निर्धारण करने से हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है।
Vastu Tips: आपके घर का नंबर 1 है तो जरूर जानें इसका महत्व
House No 1 Significance: अगर आपके घर का नंबर 1 है तो ये आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है। आइए यहां विस्तार से जानें कि इस अंक के घर आपको किस तरह के फायदे पहुंचा सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर का नंबर और इसका वास्तु वास्तु आपके घर में शांति, संतुलित ऊर्जा और सकारात्मकता को आकर्षित करता है। दरअसल आपके घर का नंबर सभी सभी नंबरों के योग से मिलने वाला एकल अंक होता है जिसे भाग्यांक भी कहा जा सकता है।
कई बार आपके घर का नंबर भी किस्मत बदल सकता है। अगर आपके घर का नंबर 1 है तो ये आपके लिए किस तरह से लकी साबित हो सकता है वास्तु एक्सपर्ट डॉ आरती दहिया जी से जानें।
घर के लिए नंबर का महत्व
एक घर जीवन में एक बार आने वाला निवेश होता है और एक गृहस्वामी के रूप में आप अपने घर के नंबर से उन्नति पा सकते हैं बेशकीमती कब्जे के लिए सब कुछ सही करना चाहेंगे और अच्छी खबर यह है कि आपकी जन्मतिथि आपको अपना भाग्यशाली घर नंबर खोजने में मदद कर सकती है।
कार के लाइसेंस नंबर से लेकर फोन नंबर तक, लोग अपने लकी नंबर को हर चीज में शामिल करना चाहते हैं। लेकिन, घर का वास्तु अंक सबसे ज्यादा जरूरी होता है। यदि आप घर खरीद रहे हैं या आप किसी ऐसे घर में रहते हैं जिसका नंबर 1 है तो इसके महत्व के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: मकान के नंबर का वास्तु भी खोल सकता है आपका भाग्य, जानिए कैसे
किन लोगों के लिए सर्वोत्तम है 1 नंबर का घर
सुखी और सफल जीवन जीने के लिए हम सभी वास्तु अनुकूल घरों की तलाश करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी घर खरीदते समय अंक ज्योतिष में घर के नंबर पर ध्यान दिया है। जब कोई भी अंक ज्योतिष में घर की संख्या 1 के महत्व को समझ लेता है तब उसका अपने जीवन पर पूर्ण नियंत्रण हो सकता है।
खासतौर पर जो लोग इस संख्या (घर के लिए लकी हाउस नंबर्स) वाले घर का चुनाव करे हैं वो स्वतंत्र, स्वछंद और जीवन में सफलता हासिल करने वाले होते हैं। अंक ज्योतिष के नियमों का पालन करके आप सुखी जीवन का आनंद ले सकते हैं।
1 अंक पर होता है सूर्य का शासन
घर का नंबर 1 उस घर के निवासियों के जीवन में ऊर्जा का संचार करता है क्योंकि इस अंक पर सूर्य का शासन होता है। यह अंक स्वतंत्रता, नेतृत्व और व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करता है। ये अंक घर के लोगों को शक्ति प्रदान करता है हमेशा सकारात्मकता को आकर्षित करने वाला होता है।
इसे जरूर पढ़ें: नया घर बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
घर के नंबर 1 का सकारात्मक प्रभाव
यह अंक आपके भीतर लीडरशिप (इन 5 राशि की लड़कियों होती है लीडरशिप क्वालिटी ) की भावना का संचार करता है और ये उन लोगों के लिए भी काम करता है जो पहले से लीडर हैं। यह अंक उस घर में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है। इस स्थान पर रहने वाले लोग इस संख्या के प्रभाव से सकारात्मक सोच वाले हो जाते हैं और हर जगह सफल होने के बारे में सोचते हैं।
घर का नंबर 1 किसे चुनना चाहिए
अगर आप उन लोगों में से हैं जो लक्ष्यों को प्राप्त करने का निरंतर प्रयास करते हैं तो 1 नंबर का घर आपके लिए सबसे ज्यादा शुभ हो सकता है। मूलांक 1 वाले घर में रहने वाले लोग मजबूत, विशिष्ट और आत्मनिर्भर होते हैं।
1 अंक वाले घर उन लोगों के लिए आदर्श होते हैं जो अपनी स्वतंत्रता को महत्व देते हैं और पूर्णता से प्यार करते हैं। नई शुरुआत की चाह रखने वालों के लिए भी यह अंक सबसे अच्छा साबित हो सकता है। जो लोग अधिकार पसंद करते हैं उनके लिए भी यह संख्या लकी हो सकती है। ये संख्या ऐसे लोगों के लिए सबसे उपयुक्त हैं जो अपने सपनों के करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि इसकी ऊर्जा उनकी स्वतंत्रता की भावना को बढ़ा सकती है।
अगर आप भी 1 नंबर के घर में रहते हैं या फिर इस नंबर का नया घर खरीद रहे हैं तो ये आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com