होटल और रेस्तरां में जाकर खाना पसंद करने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर है। अब से कोई भी रेस्तरां जबरदस्ती सर्विस टैक्स (Service Tax) नहीं वसूल सकता है। सर्विस चार्ज खाने के बिल के साथ जोड़कर दिया जाता है लेकिन आप इस चार्ज को देना चाहते हैं या नहीं, यह सिर्फ आपके ऊपर निर्भर करता है। दरअसल हाल ही में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी सीसीपीए द्वारा जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि किसी भी कस्टमर को सर्विस टैक्स भरने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।
नई गाइडलाइन के अनुसार, आप किसी भी होटल या रेस्तरां में खाना खाने के बाद सर्विस टैक्स दें, ऐसा जरूरी नहीं है। यह चार्ज वॉलंटरी है। इसके साथ-साथ रेस्तरां को भी अपने बिलिंग के समय सर्विस चार्ज के बारे में जानकारी देना जरूरी है। मंत्रालय के अनुसार होटल और रेस्टोरेंट में दिए जाने वाले खाने की कीमत में सर्विस चार्ज पहले से ही मौजूद होता है। सीसीपीए का कहना है कि इस आदेश के बाद अगर किसी कस्टमर से जबरदस्ती सर्विस टैक्स वसूला जाता है तो वे edaakhil.nic.in पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके बाद रेस्तरां के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:दांत साफ करने के अलावा toothpaste की मदद से किए जा सकते हैं ये काम
सर्विस टैक्स आजकल अधिकतर रेस्तरां के बिल में जुड़ा होता है। यह चार्ज 5 से 15 फीसदी तक हो सकता है। ऐसे में जीएसटी भरना तो हर ग्राहक के लिए अनिवार्य होता है पर सर्विस टैक्स वैकल्पिक है। इसी विषय पर बात करते हुए कंज्यूमर अफेयर्स मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेस्टोरेंट किसी के बिल में जबरदस्ती सर्विस चार्ज नहीं लगा सकते हैं। साथ ही सर्विस टैक्स पर रोक लगाने से उन्हें नुकसान होगा, ऐसा कहना भी गलत है। रेस्तरां अपनी खाने की कीमतों को अपने हिसाब से निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं।
इसे भी पढ़ें:बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम
ऐसे में अब आप किसी भी रेस्तरां में बिना सर्विस चार्ज के खाना खा सकते हैं। अगर आप अपनी मर्जी से सर्विस टैक्स देना चाह रहे हैं तो आप दे सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Picture Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।