बाथरूम जो रोजाना यूरीन, पानी, साबुन और डिटर्जेंट के कारण गंदे हो जाते हैं। बाथरूम या टॉयलेट की गंदगी को हम रोजाना साफ नहीं कर सकते, लेकिन एक तरीके से इसे बिना साफ किए भी इसकी गंदगी को दूर कर सकते हैं। लोग घंटों तक वीकेंड में अपने टॉयलेट पॉट और बाथरूम टाइल्स को रगड़ते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके मेहनत और काम को कम करने के लिए एक बढ़िया तरीका लाए हैं। जिसकी मदद से आपको अब रोजाना ब्रश से अपने टॉयलेट को साफ नहीं करना पड़ेगा। आप घर पर मौजूद कुछ चीजों की मदद से क्लीनिंग बॉल्स या टैबलेट बनाएंगे और इसे अपने फ्लश टैंक में डालकर छोड़ देंगे। इस बॉल या टैबलेट की मदद से आपका टॉयलेट पॉट ऑटोमेटिक ही क्लीन होते रहेगा, वो भी बिना ब्रश के रगड़े। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि कैसे टॉयलेट पॉट को ऑटोमेटिक ही क्लीन करना है।
टॉयलेट क्लीनिंग टैबलेट बनाने के लिए सामग्री
- बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच-नमक
- एक नींबू
- 2 चम्मच-कोलगेट
- 2 चम्मच-हार्पिक
- सिल्वर फॉयल
- धागा
- बॉटल के ढक्कन
कैसे बनाएं टॉयलेट क्लीनर टैबलेट
- टॉयलेट क्लीनर टैबलेट बनाने के लिए एक बाउल में दो चम्मच नमक, एक नींबू का रस, दो चम्मच हार्पिक, दो चम्मच कोलगेट लें।
- सबसे पहले नमक में नींबू का रस मिलाएं और उसमें कोलगेट निकालकर अच्छे से मिक्स करें।
- जब ये तीनों अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसमें दो चम्मच हार्पिक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- हार्पिक को पहले से न डालें नहीं तो ये रियेक्ट कर मिक्सचर को गिला कर देगा और गोलियां नहीं बनेंगी।
- सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद बोतल के ढक्कन में मिश्रण को भरें और निकाल लें।
- एक प्लेट में सभी गोलियों को रखकर फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।
- एक से दो घंटे बाद टैबलेट को निकाल लें और किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।
क्लीनिंग टैबलेट का कैसे करें इस्तेमाल
- क्लीनिंग टैबलेट जब सेट हो जाए तो एक टैबलेट को लेकर सिल्वर फॉयल में लपेट लें।
- लपेटने के बाद उसमें टूथ पिक या सुई की मदद से छेद करें।
- अब एक धागे से फॉयल को बांध लें और फ्लश टैंक में डाल दें।
- जितनी बार आप फ्लश करंगे, टैबलेट का सॉल्यूशन पानी में घुलेगा और आपके टॉयलेट पॉट को ऑटोमेटिक ही क्लीन करेगा।
- यह सस्ता सुंदर और कम मेहनत वाला तरीका है, जिसे आप अपने टॉयलेट की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों