How To Remove Floor Cleaner Smell: घर की साफ-सफाई करने के लिए सबसे पहले झाड़ू इसके बाद पोछा लगाते हैं। साफ चमचमाती फर्श न केवल घर की शोभा बढ़ाती है बल्कि मन को भी खुश करती है। फर्श चमकदार और कीटाणुमुक्त रहे इसके लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाला खुश्बू वाला क्लीनर खरीद कर लाती हैं। लेकिन सफाई के दौरान फ्लोर क्लीनर के दौरान आने वाली महक अच्छी लगती है। वहीं कई बार इसकी महक इतनी तेज होती है कि जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन या स्किन एलर्जी जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। अगर आप भी फर्श पर पोछा लगाने के बाद क्लीनर से आने तेज महक से परेशान हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस तेज गंध से छुटकारा पा सकती हैं।
खिड़की और दरवाजे करें ओपन
अगर आपके फ्लोर क्लीनर की स्मेल तेज है, तो पोछा लगाने के बाद खिड़की-दरवाजे पर लगे परदे को खोल दें। फ्रेश एयर क्लीनर की महक को बाहर निकलने में मदद करेगी। कमरे या हॉल में लगे पंखे और एग्जॉस्ट फैन को ऑन करें।
इसे भी पढ़ें-बाथरूम की शेल्फ किनारे जम गया है मैल, बिना केमिकल प्रोडक्ट के इस 1 घोल से करें फटाफट साफ
नेचुरल फ्रेंग्नेस का करें इस्तेमाल
क्लीनर की तेज महक से बचने का आसान और कारगर तरीका है कि आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करें। फर्श पर लगे दाग और कमरे को फ्रेश रखने के लिए पोछा के पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। ये न केवल चमक को बनाए रखने में मदद करता है बल्कि हल्की और ताजा खुशबू भी देता है। पोछा लगाने के पानी में कुछ बूँदें नींबू का रस या सिरका मिलाएँ। ये न केवल हल्की और ताजी खुशबू देते हैं बल्कि एंटी-बैक्टीरियल भी होते हैं।
पानी का सही इस्तेमाल करें
मार्केट क्लीनर में कई बार इतनी तेज और तीखी महक होती है कि बोतल खोलते ही पूरा कमरा महक जाता है। अब ऐसे में इनका इस्तेमाल करते समय खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। ऐसे में पैकेज पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही क्लीनर का उपयोग करें। महक को कम करने के लिए दोबारा से सादे पानी से भी पोछा लगाएं।
घर पर बनाएं क्लीनर
अगर आप बाजार वाले क्लीनर को इस्तेमाल करने से बचना चाहती हैं, तो इसके लिए आप घर पर क्लीनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। गर्मी के मौसम में पुदीना आसानी से मिल जाता है। अब ऐसे में इसे लेकर पानी में उबाल कर इसे छानें। फिर पानी में डालकर इससे पोछा लगाएं।अगर फर्श पर दाग-धब्बे हैं, तो इस पानी में बेकिंग सोडा और सिरकेकी कुछ बूंदें मिला सकतीहैं।
इसे भी पढ़ें-शीशे पर लगे जिद्दी दागों को पल में साफ कर देगा यह मामूली सा सफेद पाउडर, ट्राई करें यह वायरल ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों