फ्लोर क्लीनर खरीदने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान, घंटों तक रहेगी चमक

अगर आपके पास लकड़ी के फर्श हैं, तो आपको इसके लिए बाजार में मिलने वाली खास किस्म की फर्श क्लीनर की जरूरत पड़ती है। ऐसे क्लीनर जो लकड़ी के फर्श के लिए ही तैयार किए गए हों।

the most important thing for a clean floor

फर्श क्लीनर घर या ऑफिस प्लेस के फर्श को स्वच्छ रखने के लिए एक बेहतर लिक्विड प्रोडक्ट, पोंछा या स्विपर हो सकता है। चाहे आपके घर में फर्श पर लकड़ी, टाइल, लैमिनेटेड फ्लोर या किसी अलग तरह का फर्श है, इस पर फैली गंदगी, धूल और मलबे को साफ रखने से आपके स्थान की सुंदरता बढ़ जाती है। यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी बहुत बेहतर होता है। लगातार सफाई करने से आपके फर्श की लाईफ भी बढ़ सकती है, जिससे महंगे दाम में मरम्मत या बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

what should i look for in a floor cleaner

बाजार में आपको फर्श क्लीनर कई किस्म के मिलते हैं, इसलिए आपको फर्श क्लिनर खरीदने से पहले कई प्रकार की फर्श क्लीनर की जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि कुछ एक सामान्य फर्श क्लीनर सभी प्रकार के फर्श के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जबकि अन्य को खास किस्म के फर्श के लिए आपको जरूरत के हिसाब से ही खरीदारी करनी चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास लकड़ी के फर्श हैं, तो आपको इसके लिए बाजार में मिलने वाली खास किस्म की फर्श क्लीनर की जरूरत पड़ती है। ऐसा क्लीनर जो लकड़ी के फर्श के लिए ही तैयार किया गया हो।

फर्श क्लीनर का इस्तेमाल करने के लिए, बोतल पर दिए गए निर्देशों का पालन करने से कम लागत में भी उम्दा चमक पा सकते हैं। आमतौर पर, आप फर्श क्लीनर को फर्श की पतली परत पर इस्तेमाल करते हैं तो इसके पोछने के लिए अच्छी क्वालिटी के पोछे की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: पौछा लगाते वक्त पानी में मिलाएं ये चीजें, चमक उठेगा फर्श

फर्श क्लीनर खरीदने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

1. फर्श क्लीनर चुनने से पहले जगह माप लें:

फर्श क्लीनर खरीदने से पहले, फर्श के आकार को जानना जरूरी है। इससे आपको सही क्षमता और सुविधाओं वाली फर्श क्लीनर चुनने में मदद मिल सकती है। अपने फर्श के आकार को मापने के लिए, आप कमरे की लंबाई और चौड़ाई मापने के लिए एक टेप माप का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर, फर्श के वर्ग फुटेज हासिल करने के लिए लंबाई को चौड़ाई से गुणा कर लें। क्योंकि कुछ एक इलेक्ट्रिक फर्श क्लीनर छोटे फर्शों के लिए डिजाइन किए जाते हैं। आप जगह को मापने के बाद मैनुअल या इलेक्ट्रिक फर्श क्लीनर चुन सकते हैं।

2. फर्श क्लीनर की लागत:

फर्श क्लीनर कई किस्म के होते हैं इन्हे आप घर के आकारों और क्षमताओं में के आधार पर भी खरीद सकते हैं। यह तय करें कि आप एक ऐसा फर्श क्लीनर चुनने वाले हैं जिसकी क्षमता आपके फर्श के आकार के लिए इनफ हो। इससे आप महीने भर के लिए राशन की खरीदारी में प्लान कर सकते हैं।

should i look for in a floor cleaner

3. फर्श क्लीनर की खासियत:

कुछ एक इलेक्ट्रिक फर्श क्लीनर में स्टीम क्लीनिंग, यूवी लाइट स्टरलाइजेशन और सेल्फ-क्लीनिंग ब्रश जैसी खासियत होती हैं। ये सुविधाएं आपके फर्श को काफी प्रभावी तरीके से साफ करने में आपकी मदद कर सकती हैं।

4. फर्श क्लीनर बजट के हिसाब से ही चुनें:

फर्श क्लीनर की कीमत अलग अलग हो सकती हैं। फर्श क्लीनर खरीदने से पहले एक बजट निर्धारित करना बेहतर हो सकता है। आप किसी एक ब्रांड का ही क्लीनर इस्तेमाल न करें, बाजार में नए प्रोडक्ट भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जो आपको ऑफर के तौर पर कम दामों में भी मिल सकता है। इसलिए बजट प्लान कर लेना आपके लिए आसान और किफायती तरीका हो सकता है।

5. फर्श क्लीनर खरीदने से पहले ब्रांड जांच लें:

बाजार में फर्श क्लीनर के कई अलग-अलग ब्रांड हैं। अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट बनाने वाले ब्रांड को चुनना बेहतर हो सकता है। इसके लिए आपको किसी भी नए प्रोडक्ट को आजमाना बेहतर हो सकता है। इससे आप किसी एक ब्रांड पर यकीन कर सकते हैं। अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से अच्छी फर्श क्लीनर खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: डिटर्जेंट की मदद से ऐसे चमकाएं अपना घर

इन सभी तरीकों पर विचार करने के बाद, आप अपनी जरूरतों के लिए सबसे अच्छा फर्श क्लीनर चुन सकते हैं। अपने फर्श को साफ रखने के लिए लगातार फर्श क्लीनर का इस्तेमाल करने के अलावा फर्श को झाड़ू या वैक्यूम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके फर्श पर गंदगी, धूल और मलबे को जमा नहीं होने देगा। फर्श क्लीनर घर या ऑफिस के फर्श पर लगे जिद्दी दाग साफ करने में बेहतर विकल्प हो सकता है।

look for in a floor cleaner

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP